रांची. चुटिया थाना क्षेत्र के महादेव मंडा स्थित एक ज्वेलरी दुकान से 11.50 लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरी का मामला सामने आया है. मामले में दुकान के संचालक लोअर चुटिया अयोध्यापुरी रोड नंबर-02 निवासी आनंद प्रसाद ने अज्ञात चोर के खिलाफ चुटिया थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि दो अप्रैल की शाम करीब 7.30 बजे एक व्यक्ति नीले रंग की टोपी पहने दुकान में सोने का जेवरात खरीदने आया. उसने कुछ जेवरात खरीदे अौर उसके पैसे भी दिये. लेकिन इस दौरान उसने अपनी बातों से उन्हें उलझाकर रखा अौर एक डब्बे में रखे जेवरात को लेकर भाग निकला. बाहर उसका साथी बाइक स्टार्ट करके खड़ा था. शिकायतकर्ता के अनुसार उक्त जेवरात कस्टमर के ऑर्डर पर बनाये गये थे. घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. गुरुवार की सुबह पुलिस ने दुकान में जांच की. पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कराने का प्रयास कर रही है.
दुकान में सेंधमारी कर नकद व सामान की चोरी
रांची. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सुमिरन बैंकेट हॉल के समीप स्थित सीमा टेलरिंग एंड गिफ्ट कार्नर दुकान में चोरी को लेकर सिंह मोड़ निवासी सीमा देवी सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि एक अप्रैल को रात नौ बजे दुकान बंद कर घर चली गयी थी. सुबह सूचना मिली की दुकान के पीछे की दीवार टूटी हुई है. दुकान पहुंची, तो नकद 18 हजार, सात हजार रुपये के कोल्ड ड्रिंक, 12 पीस साड़ी-ब्लाउज सेट व गिफ्ट आइटम सहित करीब 74 हजार रुपये के सामान गायब थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है