प्रतिनिधि, ओरमांझी.
बेदिया विकास परिषद ओरमांझी के तत्वावधान में मंगलवार को पिस्का बाजार चौक पर स्वतंत्रता संग्राम में शहीद जीतराम बेदिया का 223वीं जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रामेश्वर भेड़िया ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने शहीद जीतराम बेदिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व प्रतिमा स्थल पर शेड निर्माण कार्य का उदघाटन नारियल फोड़कर किया. उन्होंने शहीद के वंशजों को सम्मानित करते हुए कहा कि शहीद जीतराम बेदिया की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी प्राणों की आहुति दी थी. वहीं राज्यसभा सांसद प्रो आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि देश की आजादी में योगदान देनेवाले हर शहीदों का सम्मान होना चाहिए. कार्यक्रम में विधायक राजेश कच्छप, ममता देवी, अपर आयकर आयुक्त निशा उरांव, बीडीओ कामेश्वर बेदिया, जिप सदस्य सरिता देवी, मुखिया रीना देवी, अमर नाथ चौधरी, बुधराम बेदिया, मानकी राजेंद्र शाही, रामधन बेदिया, दीपक बडाइक, दिलीप मेहता, रोहित साहू, राजकिशोर साहू, शशि मेहता, शंकर बेदिया, भीम मुंडा, संजीव बेदिया, जीतनाथ बेदिया, मीणा देवी, रामफल बेदिया, कृष्णा बेदिया, नागेंद्र बेदिया, धनराज बेदिया, पंचीत बेदिया, सुखदेव बेदिया, सुरेश मुंडा, दिनेश बेदिया, प्रवीण, महेश्वर, रामविलास, विजय, जितेंद्र, मनोज, ब्रजकिशोर, विजेंद्र, गोपाल, धर्मनाथ आदि मौजूद थे.ओरमांझी के पिस्का चौक में शहीद जीतराम बेदिया की 223वीं जयंती मनी
फ़ोटो – 1- शहीद जीतराम बेदिया जयंती समारोह में मौजूद केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

