रांची. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने रांची के स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के लिए आम सूचना जारी करते हुए शहर में होर्डिंग लगवाये हैं. इसमें प्रीपेड मीटर की जानकारी तो दी ही गयी है. साथ ही चेतावनी भी दी गयी है कि समय पर रिचार्ज नहीं कराने पर बिजली कट सकती है.
ऐसे प्राप्त कर सकते हैं बिजली बिल
जेबीवीएनएल द्वारा बताया गया है कि उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर का बिजली बिल मोबाइल ऐप, रजिस्टर्ड वाट्सऐप नंबर व उपभोक्ता पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. बिल का भुगतान यूपीआइ व एटीपी मशीन के माध्यम से किया जा सकता है. वहीं, जेबीवीएनएल कंज्यूमर सेल्फ केयर ऐप भी डाउनलोड किया जा सकता है, जिसमें सारी जानकारी मिलेगी.
ऑफिशियल वाट्सऐप नंबर से जुड़ें
जेबीवीएनएल ने उपभोक्ताओं से ऑफिशियल वाट्सऐप नंबर पर जुड़ने को कहा है. इसके लिए 9431135503 पर हाय का मैसेज भेज सकते हैं. वाट्सऐप पर ब्लू टिक है, मतलब भरोसेमंद है. वहीं, मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने के लिए 1912 अथवा 18003456570 टोल फ्री नंबर से संपर्क किया जा सकता है. डिजिटल माध्यम से बिल एवं अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना अनिवार्य है.
स्मार्ट प्रीपेड मीटर आपको रखे स्मार्ट
होर्डिंग में कहा गया है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ता को रखे स्मार्ट. इसमें प्रीपेड बिलिंग पर 3% की छूट दी जाती है. बिजली बिल जमा करे के लिए अग्रिम सूचना दी जाती है एवं मोबाइल ऐप के जरिये दैनिक बिजली खपत भी देख सकते हैं. यह भी कहा गया है कि वॉलेट में हमेशा बैलेंस बनाये रखें. अन्यथा बिजली कट भी सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

