पिपरवार. कोयलांचल की प्रसिद्ध तीन दिवसीय जिउतिया जतरा मंगलवार को शुरू हो गया. पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काट कर जतरा का विधिवत उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जतरा झारखंड की सांस्कृतिक पहचान है. यहां के लोग अपनी सभ्यता और संस्कृति के प्रति जागरूक हैं, जिन्होंने वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को सहेज कर रखा. उन्होंने कहा कि जतरा लोगों को आपसी प्रेम व भाईचारे को बढ़ावा देता है. पुराने रिश्तेदारों को आपस में मिलने का मौका उपलब्ध कराता है. संस्कृति-सभ्यता का आदान-प्रदान होता है. जीएम ने जतरा के उत्थान के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया. इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि पूर्व जीएम बीपी सिंह सहित कई अतिथियों ने भी समारोह को संबोधित किया. इस अवसर पर ग्रामीण कलाकारों ने जतरा में परंपरागत आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया. समारोह की अध्यक्षता फुलचंद टाना भगत व संचालन बसंत नारायण महतो ने किया. इधर, पुरानी राय के झारखंडी मंदिर परिसर में भी दो दिवसीय जिउतिया जतरा का आयोजन किया गया. खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काट कर जतरा का उद्घाटन किया. मौके पर अशोक पीओ जेके सिंह, मुखिया संगीता देवी, सरिता देवी, रेखा कुमारी, कासिम उर्फ मुन्ना, अरविंद शर्मा, थाना प्रभारी अभय कुमार, बालेश्वर उरांव, टिकेश्वर महतो, निर्मल उरांव, धनेश्वर गंझू, ईश्वर टाना भगत, सरोज देवी, नागेश्वर महतो, अर्जुन गंझू, शिव शंकर साहू आदि उपस्थित थे.
जतरा में खूब खरीदारी कर रहे हैं ग्रामीण :
जिउतिया जतरा में दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से ग्रामीण पहुंच रहे हैं. झूला, नाव, मौत का कुआं, ड्रैगन ट्रेन, खेल-तमाशे आदि का खूब आनंद ले रहे हैं. वहीं, खिलौने, बर्तन, शृंगार के सामान, लोहे के बने सामान, कृषि औजार, खादी वस्त्र, मिठाई, फल आदि की खूब बिक्री हो रही है. जतरा का समापन 18 सितंबर को होगा.कोयलांचल की प्रसिद्ध जिउतिया जतरा का पिपरवार जीएम ने उदघाटन किया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

