Janta Darbar Ranchi DC: रांची-दस साल पहले ‘नई दिशा’ के तहत त्रिलोचन सिंह ने आत्मसर्मपण किया था. आत्मसमर्पण नीति के तहत सरकार की ओर से चार डिसमिल जमीन उपलब्ध करायी गयी थी, लेकिन अब तक त्रिलोचन सिंह का परिवार जमीन पर कोई कार्य नहीं करा पाया था. जनता दरबार में अपनी फरियाद सुनाने के बाद त्रिलोचन के भाई और उनकी पत्नी जब रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के कार्यालय कक्ष से बाहर निकले तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी. दोनों ने कहा कि डीसी साहब का बहुत बढ़िया मदद मिला. आवदेन पढ़ते ही उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा संबंधित सीओ को फोन कर निर्देश दिया गया कि उस परिवार को दूसरी जगह जमीन उपलब्ध करायी जाए. उन्होंने कौशल सिंह मुंडा और ठाकुदमुनी देवी को मंगलवार को जनता दरबार में सीओ से मुलाकात करने को भी कहा.
वर्षों से लंबित सक्सेशन म्यूटेशन हुआ मिनटों में
अभी राकेश कुमार चौधरी सक्सेशन म्यूटेशन का मामला लेकर आपके पास आयेंगे. फौरन इनका म्यूटेशन करिए. शिकायत मिली है कि इन्हें बार-बार अंचल कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. अपने कार्यालय की छवि खराब मत होने दीजिए. सीओ शहर को फोन पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के इस निर्देश के बाद कुछ ही मिनटों में आवेदक द्वारा बताया जाता है कि उनका म्यूटेशन हो गया है. आवेदक द्वारा उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को धन्यवाद दिया गया.
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर का मानगो बनेगा नया पुलिस अनुमंडल, अपराध पर लगेगा अंकुश, हाईलेवल कमेटी ने दी स्वीकृति
जनता दरबार में बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादी
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के जनता दरबार में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. फरियादियों ने राजस्व संबंधी, जमीन विवाद, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पेंशन, शिक्षा, पुल निर्माण एवं अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए. देर शाम तक उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए.
अफसरों को प्राथमिकता के साथ समस्या के निबटारे का निर्देश
रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जनता दरबार आमजनों के लिए प्रशासन तक सीधी पहुंच का सबसे प्रभावी माध्यम है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता दरबार में प्राप्त प्रत्येक आवेदन का निबटारा प्राथमिकता और पारदर्शिता के साथ किया जाए. प्रशासन का उद्देश्य है कि किसी भी उचित फरियाद को अनसुना न किया जाए और जिला प्रशासन की छवि आमजन के बीच विश्वास की हो. रांची जिला प्रशासन जनता दरबार के माध्यम से लगातार यह प्रयास कर रहा है कि कोई भी नागरिक अपनी समस्या के समाधान से वंचित न रहे.
ये भी पढ़ें: गुवा गोलीकांड के शहीदों को चंपाई सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, हेमंत सोरेन सरकार और कांग्रेस पर जमकर बरसे

