वरीय संवाददाता, रांची. कोकर में रामलखन सिंह कॉलेज से लेकर डिस्टलरी पुल तक मंगलवार की सुबह 9:45 बजे से 10:45 बजे तक सड़क पर भारी जाम लगा रहा. लोगों को जाम में फंसकर मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जबकि मौके पर शुरुआती समय में ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद नहीं थी. बाद में पुलिस के पहुंचने पर एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम को समाप्त कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो पहिया और चार पहिया वाहनों ने एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में तीन-चार लाइन बना ली, जिससे जाम की स्थिति और बिगड़ गयी. यातायात अव्यवस्था का आलम यह था कि इस दौरान एक बड़ा नगर निगम का टैंकर भी इसी रास्ते से गुजर रहा था, जिसने जाम को और गंभीर बना दिया. संकीर्ण सड़क और अव्यवस्थित पार्किंग बनी परेशानी : कोकर की सड़कें पहले ही अस्थायी दुकानों, ठेलों और खोमचों के कारण संकरी हो चुकी हैं, जिसके चलते यहां अक्सर जाम लगता है. शिव मंदिर के सामने तिरिल रोड के मोड़ पर ई-रिक्शा खड़े रहने के कारण भी यातायात प्रभावित हुआ. यहीं पर ई-रिक्शा का स्टैंड बना हुआ है. इस कारण दूसरी तरफ से भी यदि चालक वाहन निकालना चाहते हैं, तो निकाल नहीं पाते हैं. ऐसे में मोड़ पर दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों की संख्या अधिक हो जाती है और जाम की स्थिति बनती है. यही नहीं, शिव मंदिर के पास स्थित होटल के सामने दोपहिया वाहनों की पार्किंग भी जाम की एक अहम वजह रही. सड़क पर जाम को देखते हुए कोकर इंडस्ट्रियल एरिया के प्रवेश द्वार के पास ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया. इसके बाद धीरे-धीरे एक घंटे में जाम समाप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है