रांची. श्री महावीर मंडल रांची के चुनाव में जय सिंह यादव ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की. उन्हें 341 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी राजकिशोर प्रसाद को 323 वोट मिले. जय सिंह यादव ने सिर्फ 18 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. वहीं उपाध्यक्ष पद पर पवन गुप्ता (381 वोट) विजेता बने, जिन्होंने राहुल सिन्हा (359 वोट) को हराया. मंत्री पद पर सुभाष साहू (333 वोट) विजयी रहे. वहीं सहमंत्री पद पर तीन को जीत मिली, जिसमें बलिराम प्रसाद (339 वोट), संतोष कुमार गुप्ता (312 वोट), उदय रविदास (304 वोट) शामिल हैं. विजेता प्रत्याशियों को 11 मार्च को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. वहीं कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, प्रचार मंत्री सुनील कुमार वर्मा और अंकेक्षक प्रेम कुमार सिंह निर्विरोध चुने गये़ कार्यकाल एक वर्ष का होगा.
दिनभर रही गहमागहमी
इससे पहले श्री महावीर मंडल रांची का चुनाव श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट कार्यालय परिसर, अपर बाजार में रविवार को चुनाव हुआ. मतदान सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चला. दिनभर गहमागहमी रही. चुनाव के दौरान मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. केंद्रीय चुनाव समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि 761 में से 678 मतदाताओं ने वोट किया. सबसे पहला मतदान अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जयसिंह यादव ने किया. इस दौरान तीन बूथ बनाये गये थे. वृद्ध मतदाताओं के लिए एक विशेष भी बूथ था. चुनाव को सफल बनाने में नीलांबर साहू, राजू यादव, शंकर प्रसाद, राजकुमार गुप्ता, बिंदुल वर्मा, भास्कर वर्मा, आलोक पीतांबर, राजू चौधरी व निहाल कुंभकार आदि का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है