16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JAC Exam News : झारखंड में प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग व मदरसा की परीक्षा कल से, ये है तैयारी

परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के आयोजन को लेकर रांची के उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा जारी की गई है.

JAC Exam News 2021, रांची न्यूज : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा मंगलवार (14 सितंबर) से प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण (प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग) एवं मदरसा की परीक्षा आयोजित की गयी है. इस दौरान कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ निषेधाज्ञा लगाया गया है. आपको बता दें कि प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण की परीक्षा 16 सितंबर तक, जबकि मदरसा की परीक्षा 18 सितंबर तक चलेगी.

झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) रांची द्वारा प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा-2020 का आयोजन 14 सितंबर से 16 सितंबर 2021 तक किया गया है. प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 01:00 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 02:00 बजे से 05:00 अपराह्न तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

Also Read: Hindi Diwas 2021 : हिंदी दिवस पर झारखंड की नियोजन नीति का ऐसे विरोध करेगी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

इन परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के आयोजन को लेकर रांची के उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा केंद्र पर भीड़ लगाकर विधि व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए सदर अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में विकसित हो रहा फार्मा पार्क, निवेशकों को आकर्षित करने का हेमंत सरकार का ये है प्लान

इसके तहत सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों, सरकारी कार्यक्रम एवं शवयात्रा को छोड़कर 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना, किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना, सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, राइफल रिवॉल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलना, सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का हरवे-हथियार जैसे लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा भाला आदि लेकर चलने एवं किसी प्रकार की बैठक या आम सभा के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है. परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में यह निषेधाज्ञा दिनांक 14-16 सितंबर 2021 तक रोजोना सुबह 07:00 बजे से अपराह्न 08:00 बजे तक प्रभावी रहेगा.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में ट्रक-ट्रेलर में जोरदार टक्कर, दोनों ड्राइवरों की मौत, खलासी की हालत नाजुक

झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा वार्षिक मदरसा परीक्षा-2020 का आयोजन 14 सितंबर से 18 सितंबर 2021 के बीच होगी. प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 09:45 बजे से 01:00 बजे अपराह्न एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 02:00 बजे से 05:15 अपराह्न तक संत जोसेफ हाई स्कूल, कांके में परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा 14-18 सितंबर 2021 तक रोजाना सुबह 06:45 बजे से अपराह्न 08:15 बजे तक प्रभावी रहेगा.

Also Read: JPSC News : ‘जेपीएससी कट ऑफ डेट में क्या वन टाइम छूट देगी’ सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel