20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए जे-गुरुजी ऐप

सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों को अब ऑनलाइन स्टडी मटेरियल की सुविधा मिलेगी.

रांची. सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों को अब ऑनलाइन स्टडी मटेरियल की सुविधा मिलेगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और जेसीइआरटी के सहयोग से स्कूलनेट संस्था ने सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए इ-लर्निंग प्लेटफॉर्म ””””जे-गुरुजी”””” ऐप तैयार किया है. सरकारी स्कूल के विद्यार्थी ऐप में उपलब्ध विषयवार स्टडी मटेरियल का नि:शुल्क इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए स्मार्टफोन से ऐप में रजिस्ट्रेशन कर पर्सनल लॉगइन बनाना होगा. ऐप में विद्यार्थियों को ऑडियो-वीडियो स्टडी मटेरियल, विषयवार विशेषज्ञों के लाइव क्लास, क्वेश्चन बैंक समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी. विद्यार्थी समय-समय पर टेस्ट सीरीज व क्विज के जरिये अपने बौद्धिक स्तर का मूल्यांकन कर सकेंगे. इसका उद्देश्य सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि जगाना और उन्हें नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा देना है.

स्कूल के यूडायस कोड से कर सकेंगे लॉगइन

स्कूलनेट के झारखंड हेड सुरोजित दास और तकनीकी विशेषज्ञ गौतम मेइती ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के दौरान विद्यार्थियों को अपने स्कूल का यूडायस कोड और स्टूडेंट आइडी का इस्तेमाल करना होगा. जिन विद्यार्थियों को स्टूडेंट आइडी नहीं पता, वे ऐप में मौजूद ई-विद्या वाहिनी पोर्टल से इसे हासिल कर सकेंगे. ऐप काे विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक के लिए भी डिजाइन किया गया है. जेसीइआरटी की ओर से शिक्षकों को इसका प्रशिक्षण दिया गया है. पहले चरण में ऐप से राज्य में संचालित 439 आदर्श विद्यालय में से 80 उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों को जोड़ा जा रहा है. आने वाले समय में अन्य सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को ऐप से जोड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel