13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : फेकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी सेंटर को-ऑर्डिनेटर के लिए 14 को इंटरव्यू

इंटरव्यू डोरंडा स्थित नेपाल हाउस योजना भवन में स्थित उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग में दिन के 12 बजे से लिया जायेगा.

रांची. उच्च व तकनीक शिक्षा विभाग द्वारा झारखंड स्टेट फेकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी (जेएसएफडीए) में सेंटर को-ऑर्डिनेटर के रिक्त पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए 14 अक्तूबर 2025 को इंटरव्यू लिया जायेगा. इंटरव्यू डोरंडा स्थित नेपाल हाउस योजना भवन में स्थित उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग में दिन के 12 बजे से लिया जायेगा. इंटरव्यू में शामिल होने के लिए चार उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है. इनमें देवघर कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर अनिला मुर्मू, जामताड़ा कॉलेज के डॉ पिजुष मालफरिया, गोड्डा कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जॉर्ज सेमुअल किस्कू तथा गोड्डा कॉलेज के ही असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुबोध प्रसाद रजक शामिल हैं. उम्मीदवारों को अपने साथ सभी शैक्षणिक एवं कार्य अनुभव संबंधी मूल दस्तावेज के साथ इंटरव्यू में उपस्थित होना है. मालूम हो कि विभाग द्वारा मई 2025 में इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये थे.

आइजी के रूप में दीपक वर्मा ने संभाला पदभार

रांची. सीआइएसएफ पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय, रांची के महानिरीक्षक (आइजी) के रूप में दीपक वर्मा ने पदभार संभाल लिया है. श्री वर्मा 1993 में सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से सीआइएसएफ में शामिल हुए थे. रांची में आइजी के रूप में योगदान करने से पहले वे पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के हवाई अड्डा क्षेत्र में डीआइजी के रूप में कार्य किये हैं. उन्होंने गुवाहाटी हवाई अड्डे पर एक विमानन सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान (एएसटीआइ) स्थापित करने में अहम भूमिका निभायी थी. अपने 32 वर्षों के करियर में उन्होंने बंदरगाह क्षेत्र, तेल क्षेत्र, करेंसी नोट प्रेस, बिजली क्षेत्र, इस्पात क्षेत्र, प्रशिक्षण अकादमी और हवाई अड्डा क्षेत्र में यूनिट कमांडर के रूप में कार्य किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel