रांची. बकरीद को लेकर शुक्रवार को अपर प्रशासक संजय कुमार ने नगर निगम के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की. उन्होंने स्वच्छता शाखा, विद्युत शाखा, स्वास्थ्य शाखा एवं इंफोर्समेंट शाखा को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. अपर प्रशासक ने बताया कि सूची के अनुसार, निगम क्षेत्र में कुल 100 मस्जिद हैं. सभी मस्जिदों, ईदगाह, इमामबाड़ा एवं उसके आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ उनके संपर्क पथों की सफाई सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने सभी नमाज स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसको लेकर चार टीम का गठन किया गया. फील्ड विजिट करने का भी निर्देश दिया गया.
ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का निर्देश
स्वच्छता शाखा की टीम को सभी पथों पर मैनुअल एवं मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन से सफाई, नालियों की सफाई व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया. वहीं, मॉनसून के मद्देनजर जलजमाव की समस्या को ठीक करने के लिए क्विक रिस्पांस टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया. विद्युत शाखा के पदाधिकारियों को सभी मस्जिद एवं उसके आसपास के क्षेत्र में खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करने का निर्देश दिया गया. रांची नगर निगम की पूरी टीम को निर्देश दिया गया कि बकरीद पर्व के मौके पर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ इस बात का ध्यान रखें कि आम-लोग बकरीद का त्योहार स्वच्छ वातावरण में मनायें. बैठक में उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, सभी सहायक प्रशासक, कार्यालय अधीक्षक, नगर प्रबंधक, जोनल सुपरवाइजर, सैनिटरी सुपरवाइजर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

