रांची. आइआइएम रांची में संचालित वार्षिक पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम (पीजीसीपी) इन एडवांस जेनरल मैनेजमेंट के दूसरे बैच का समापन हुआ. इसमें विभिन्न कार्यक्षेत्र से जुड़े दर्जनों प्रतिभागी शामिल हुए. जिन्हें शैक्षणिक सत्र के दौरान बहुआयामी कौशल और कार्यक्षेत्र में उपयोगी सिद्धांतों की जानकारी दी गयी. समापन सत्र में डीन एग्जीक्यूटिव एजुकेशन एंड कंसल्टेंसी प्रो अमित सचान, प्रोग्राम डायरेक्टर प्रो राजीव वर्मा और प्रो मनीष बंसल समेत अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे. संकाय सदस्यों ने प्रतिभागियों से वार्ता कर कोर्स के मूल्य और भविष्य में इसकी उपयोगिता पर चर्चा की. शैक्षणिक सत्र के समापन पर प्रोग्राम में शामिल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वार्षिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को उद्योग और प्रबंधन क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी मिली. प्रबंधकों में अर्थशास्त्र की समझ विकसित की गयी. इसके अलावा उपभोक्ता के व्यवहार, व्यावसायिक रणनीति, फाइनांशियल एंड रिस्क मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, ऑपरेशन एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट, डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन, डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन मैनेजमेंट, एनालिटिक्स एंड डिसिजन मेकिंग जैसे विषयों पर सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिये गये. बदलते दौर को देखते हुए न्यूरोमार्केटिंग स्ट्रैटेजी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उपभोक्ता व्यवहार के मूल्यांकन के बारे में बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है