: बीएयू पहुंचे गुमला के जारी गांव के किसान: किसानों के बीच नि:शुल्क बीज-खाद का वितरण
रांची. आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए बिरसा कृषि विवि द्वारा चयनित गांव जारी (गुमला) के किसानों ने गुरुवार को बीएयू का दौरा किया. साथ ही वैज्ञानिकों से उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी प्राप्त की. यह गांव परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अलबर्ट एक्का की जन्मस्थली है. भ्रमणकारी किसानों के बीच मक्का के उन्नत हाइब्रिड वेराइटी डीएचएम 117 का 500 किलो बीज का वितरण किया गया. इस वेराइटी की उत्पादन क्षमता प्रति हेक्टेयर 70 क्विंटल है. उन्हें 50 किलो वजन वाला 50 बैग डीएपी खाद भी दिया गया. कुलपति डॉ एससी दुबे, निदेशक अनुसंधान डॉ पीके सिंह, कृषि डीन डॉ डीके शाही तथा आनुवंशिकी एवं पौधा प्रजनन विभाग की अध्यक्ष डॉ मणिगोपा चक्रवर्ती सहित अन्य वैज्ञानिकों ने किसानों को मक्का उत्पादन, फसल प्रबंधन, संरक्षण एवं विपणन के बारे में तकनीकी जानकारी दी. अब विवि के वैज्ञानिक समय-समय पर जारी गांव जाकर उनकी खड़ी फसल की मॉनिटरिंग करेंगे.बीएयू में पूर्व कुलपति के निधन पर शोक सभा
रांची. बिरसा कृषि विवि के पूर्व कुलपति डॉ एमपी पांडेय के निधन पर गुरुवार को विवि मुख्यालय स्थित प्रबंध पर्षद कक्षा में शोक सभा की गयी. कुलपति डॉ एससी दुबे सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. डॉ पांडेय का निधन आठ अक्तूबर को काठमांडू में हो गया था, जहां वह अपने छोटे पुत्र के पास स्वास्थ्य लाभ करने गये थे. 79 वर्षीय डॉ पांडेय वर्ष 2011 से 2014 तक बीएयू के कुलपति थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

