10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : बुजुर्गों की बेहतर देखभाल में फिजियोथेरेपी महत्वपूर्ण

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट्स (आइएपी), झारखंड ब्रांच और मणिपाल हॉस्पिटल की ओर से सोमवार को होटल चाणक्य बीएनआर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर संगोष्ठी रांची. विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट्स (आइएपी), झारखंड ब्रांच और मणिपाल हॉस्पिटल की ओर से सोमवार को होटल चाणक्य बीएनआर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें इस साल की थीम ”हेल्दी एजिंग विद ए फोकस ऑन प्रिवेंटिंग फ्रेल्टी एंड फॉल्स” पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि बुजुर्गों में चोट और फ्रैक्चर में फिजियोथेरेपी से उनके जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है. डॉ अभय कुमार पांडेय ने कहा कि हर साल सामान्य मरीजों पर फिजियोथेरेपी की उपयोगिता पर चर्चा होती है, लेकिन इस साल बुजुर्गों पर केंद्रीत कर सेमिनार हुआ. डॉ राजीव रंजन ने कहा कि राज्य में तीन साल पहले झारखंड स्टेट फिजियोथेरेपी काउंसिल का गठन किया गया है. इसका लाभ अब लोगों को मिलने लगा है. झारखंड ब्रांच के अध्यक्ष डॉ अजीत कुमार ने कहा कि काउंसिल के गठन से अब कोर्स में पारदर्शिता आयी है. सेमिनार में डॉ प्रमोद तिग्गा, डॉ राहुल कुमार सिंह, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ राकेश अग्रवाल व डॉ अभिनव मिश्रा, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ एचडी शरण, डॉ संजय गुप्ता, डॉ अमित लाल, डॉ अजय कुमार, डॉ आरिफ आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Rajiv Pandey
Rajiv Pandey
राजीव पांडेय, चीफ रिपोर्टर, प्रभात खबर रांची. 15 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हूं. प्रभात खबर में हेल्थ से संबंधित कई रिपोर्ट ब्रेक किया है, जिसको देश स्तर पर पहचान मिला.मुझे वर्ष 2023 में लाडली मीडिया से सम्मानित भी किया गया है. रीच संस्था से टीबी, एनसीडी और डायबिटीज पर फेलोशिप भी मिला है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel