पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल व आसपास के इलाकों में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर है. सीसीएल के कार्यस्थलों, पंचायत सचिवालय, यूनियन कार्यालयों, स्कूलों व चौक-चौराहों पर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने की तैयारियां की जा रही है. झंडाेत्तोलन के लिए साफ-सफाई, रंगाई-पुताई की जा रही है. वहीं, स्कूलों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए अभ्यास किया जा रहा है. मुख्य कार्यक्रम बचरा चार नंबर मैदान में होगा. मार्च पास्ट के लिए सीआइएसएफ व महिला होमगार्ड रोजाना मैदान में पसीना बहा रहे हैं. पिपरवार जीएम संजीव कुमार सुबह 09 बजे पिपरवार जीएम ऑफिस परिसर व 11 बजे बचरा चार नंबर मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

