15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिपरवार कोयलांचल में मना स्वतंत्रता दिवस

पिपरवार कोयलांचल व आसपास के ग्रामीण इलाकों में स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया.

पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल व आसपास के ग्रामीण इलाकों में स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. मुख्य आयोजन बचरा चार नंबर मैदान में किया गया. पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. सीआइएसएफ व महिला होमगार्ड द्वारा मार्च पास्ट किया. इस अवसर पर सीआइएसएफ जवानों ने मैदान में रिफलेक्स शूटिंग का प्रदर्शन कर अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया. इससे पूर्व संजीव कुमार ने जीएम ऑफिस परिसर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पिपरवार, डीएवी बचरा में भी बतौर अतिथि झंडोत्तोलन किया. प्रबंधन द्वारा सीएमडी का पत्र पढ़ कर सुनाया गया. वहीं, पिपरवार थाना परिसर में प्रभारी अभय कुमार, सीआइएसएफ कैंप बचरा में डिप्टी कमांडेंट अजय कुमार, आइआरबी थ्री कैंप पिपरवार में डीएसपी अजय केशरी, अशोक परियोजना में पीओ जितेंद्र कुमार सिंह, सीएचपी परियोजना में पीके सिंह, बहेरा पंचायत सचिवालय में मुखिया रेखा कुमारी, बेंती पंचायत सचिवालय में मुखिया सरिता देवी, किचटो पंचायत सचिवालय में मुखिया संगीता देवी, कल्याणपुर पंचायत सचिवालय में मुखिया महेश मुंडा, बचरा उत्तरी व बचरा दक्षिणी पंचायत सचिवालय में पंचायत सचिवों ने झंडोत्तोलन किया. इधर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय, डीएवी कल्याणपुर, डीएवी बचरा, पिपरवार विकास विद्यालय, राउउवि राय, बचरा हाई स्कूल, प्रस्तावित बालिका उच्च विद्यालय, कारो महाविद्यालय में अतिथियों द्वारा झंडोत्तोलन के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गयी.

पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी

सीआइएसएफ जवानों ने मैदान में रिफलेक्स शूटिंग का प्रदर्शन किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel