12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : पांच टॉप विवि के सिलेबस की अच्छी चीजों को समाहित करें : कुलपति

रांची विवि में लागू नयी शिक्षा नीति सिलेबस की समीक्षा

: रांची विवि में लागू नयी शिक्षा नीति सिलेबस की समीक्षा रांची . रांची विवि के प्रभारी कुलपति प्रो डीके सिंह ने कहा है कि नयी शिक्षा नीति के सिलेबस को और व्यापक बनाने की आवश्यकता है. इसके लिये एनआइआरएफ के तहत देश के पांच टॉप विवि के नयी शिक्षा सिलेबस का अध्ययन करें, कमियों की पहचान करें व उनके द्वारा शामिल की गयी अच्छी चीज को अपने यहां समाहित करें व उसी अनुरूप संशोधन करें. कुलपति प्रो सिंह बुधवार को स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग के सभागार में विवि में लागू नयी शिक्षा नीति सिलेबस की समीक्षा कर रहे थे. कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों को बुनियादी शिक्षा मिले, शोध कार्य को बढ़ावा मिले, इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने सिलेबस में स्किल बेस्ड व वेल्यू एडेड कोर्स को शामिल करने पर जोर दिया. इस अवसर पर एनएसएस झारखंड-बिहार के रिजनल हेड विनय कुमार ने कहा कि एनइपी में एनएसएस के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास जरूरी है. उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से सामुदायिक सहभागिता बढ़ायी जा सकती है. इसके लिये एनएसएस विंग को और मजबूत करने की आवश्यकता है. विवि गांव को गोद में लेकर इसका विकास करें, एनएसएस द्वारा मदद की जायेगी. सीआइपी के निदेशक डॉ वीके चौधरी ने विद्यार्थियों के समग्र विकास में सीआइपी द्वारा सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर विवि के रजिस्ट्रार, डीएसडब्ल्यू सहित अन्य अधिकारी, सभी डीन व विभागाध्यक्ष, एनइपी से जुड़े सदस्य उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि विवि अब नैक ग्रेडिंग व नैक द्वारा विवि कि विकास के लिए दिये गये सुझाव की भी समीक्षा करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel