रांची. सीसीएल ने सीएसआर के तहत राजधानी में सिलाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र का उद्घाटन कांके रोड स्थित गांधीनगर कॉ़लोनी में किया. यह केंद्र विशेष रूप से समाज की जरूरतमंद, गरीब और निराश्रित महिलाओं व युवतियों के कौशल विकास और प्रशिक्षण के लिए स्थापित किया गया है. यहां महिलाओं को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम से मान्यता प्राप्त सेल्फ एंप्लॉयड टेलर पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह कोर्स पूर्णतः निःशुल्क है.
प्रशिक्षण अवधि कुल 97 दिनों की होगी
प्रशिक्षण अवधि कुल 97 दिनों की होगी, जिसमें प्रत्येक महिला को प्रति दिन चार घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा. केंद्र में इंडस्ट्रियल सिलाई मशीन, आरएसएम फुट ऑपरेटेड सिलाई मशीन और फुट ऑपरेटेड ओवरलॉक मशीन लगायी जा रही है. प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षु को एक सिलाई किट भी दिया जायेगा. इस मौके पर कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद की पत्नी विमला प्रसाद और अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्ष प्रीति सिंह भी मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है