मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज के हेसालौंग में दुर्गोत्सव धूमधाम से मनाया गया. एकादशी को लगनेवाला ऐतिहासिक भूत मेला के बाद शनिवार को हवन पूजन कर प्रतिमाओं की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. महिलाओं व नवविवाहितों ने एक दूसरे को रंग गुलाल व सिन्दूर लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया. हेसालौंग पूजा पंडाल के श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला. जिसमें भारी संख्या में महिला पुरुष भक्त शामिल हुए. जुलूस हेसालौंग, लपरा, धुर्वामोड़ आदि जगहों का भ्रमण करते हुए हेसालौंग तालाब पहुंचा. तालाब तट पर स्थानीय पुरोहित ने सभी प्रतिमाओं का मंत्रोच्चारण कर पूजन किया. सभी प्रतिमाओं का विधि पूर्वक जयकारों के साथ विसर्जन किया गया. इस अवसर बड़ी संख्या मे हेसालौंग पूजा समिति के सदस्य व श्रद्धालु सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

