रांची. बिरसा मुंडा कारागार से रिम्स लाये गये निलंबित आइएएस छवि रंजन की स्थिति सामान्य है. इसीजी और अन्य ब्लड जांच की रिपोर्ट सामान्य है. पेइंग वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. यहां बता दें कि 10 मार्च को सीने में दर्द की शिकायत के बाद छवि रंजन को बिरसा मुंडा कारागार से रिम्स लाया गया था. अस्पताल लाने के बाद उनका इसीजी और ट्रोपोनिन टेस्ट (हार्ट अटैक की प्रारंभिक जांच) किया गया था, जिसमें सबकुछ सामान्य मिला था. गौरतलब है कि रांची डीसी रहते इडी ने छवि रंजन को चार मई 2023 को गिरफ्तार किया था. उन पर बरियातू स्थित सेना की जमीन घोटाला और चेशायर होम रोड स्थित जमीन घोटाला का आरोप है. हालांकि एक मामले में उनको जमानत भी मिल गयी है. वहीं, इडी ने छवि रंजन के खिलाफ अभियाेजन स्वीकृति की भी मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है