रांची. एटीएम से 1.14 लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. इस संबंध में सपारोम निवासी मनीषा कुजूर ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि वह बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर पैसा निकालने गयी थी. कोशिश करने के बाद भी एटीएम से पैसा नहीं निकला. सिर्फ रसीद निकल रहा था. इसी दौरान दो लड़के आये. उन्होंने कहा कि अप सही से एटीएम में कार्ड नहीं डाल रही हैं. इसलिए पैसा नहीं निकल रहा है. फिर उसने मुझसे कार्ड लेकर एटीएम में डाला और कहा कि आप पिन नंबर डालिये. मैंने पिन डाला, तो उनलोगों ने देख लिया. फिर भी पैसा नहीं निकला. तब उनलोगों ने कहा कि आप एटीएम में अपना मोबाइल नंबर डालिये. लेकिन पैसा नहीं निकला. तब उसने कहा कि आपके एकाउंट में पैसा नहीं है, इसलिए नहीं निकल रहा है. फिर धोखे से उसने मुझे दूसरे का एटीएम कार्ड दे दिया. कार्ड को बिना गौर से देखे वह वहां से निकलकर केनरा बैंक के एटीएम पर गयी. पैसा वहां भी नहीं निकला. तब घर लौट गयी. उसी दिन शाम में मेरे एसबीआइ के खाते से 1.14 लाख 299 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

