36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political News : अधिकारी काम करने में आनाकानी करते हैं, तो शिकायत करें, कड़ी कार्रवाई होगी : मंत्री

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की गुरुवार को पूरे एक्शन में दिखी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार में उन्होंने साफ लहजे में अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता को छोटी-छोटी समस्याओं में न उलझायें.

रांची (वरीय संवाददाता). कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की गुरुवार को पूरे एक्शन में दिखी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार में उन्होंने साफ लहजे में अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता को छोटी-छोटी समस्याओं में न उलझायें. जनता छोटी-छोटी समस्याओं के लिए भटक रही है. किसी भी काम में ढिलाई न बरतें. काम नहीं करने वाले अधिकारियों की हमें कोई जरूरत नहीं है.

कृषि मंत्री ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जनता लालफीताशाही में न फंसें. उनकी समस्या फाइलों में उलझ कर ना रहे. सरकारी अधिकारी काम करने में आनाकानी करते हैं, तो इसकी शिकायत करें. उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. जनता दरबार में कई समस्याओं का समाधान मौके पर किया. जनता को अपने हक और अधिकार के बारे में जागरूक रहना होगा.

जमीन विवाद से लेकर तालाब जीर्णोद्धार के मामले आये :

जनता दरबार में कुल 85 लोगों ने अपनी समस्यायें रखीं. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि जनता दरबार में रांची, लिट्टीपाड़ा, धनबाद, सरायकेला, बरहेट, पलामू , लातेहार, गढ़वा, हजारीबाग, धनबाद सहित अन्य क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. लाेगों ने तालाब जीर्णोद्धार, कृषक मित्रों का बकाया भुगतान, जमाबंदी, डीप बोरिंग, धान खरीद की राशि नहीं मिलने, पैक्स चुनाव, कृषि ऋण माफी, पारिवारिक भूमि विवाद, पेंशन, मुआवजा, मेधा डेयरी, स्टाॅल, मछुआरा आयोग के गठन सहित अन्य समस्याओं को रखा. जनता दरबार में विधायक ममता देवी, महानगर अध्यक्ष कुमार राजा, राजन वर्मा, नरेंद्र लाल गोपी, जगदीश साहू उपस्थित थे.

इन्होंने रखी समस्याएं :

जनता दरबार में वेदांत कौस्तव ने सिल्ली के विभिन्न गांवों में विद्युत व्यवस्था बहाल करने, चरण केवट ने मछुआरा आयोग का गठन करने, निजाम अंसारी ने कुक्कुट केंद्र का समुचित विकास करने की बात रखी. वहीं मुर्शीद आलम, चांदनी कुमारी, विनोद खलखो, प्रतिमा देवी, अनिल सिंह, बबलू कुमार, रामवृक्ष महतो, तनवीर आलम, सुनील, सालखो देवी, गंगा उरांव, कुमारी टोप्पो, रविंद्र, मृत्युंजय कुजूर, पलक कुमारी, सतीश सोनी सहित कई लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel