21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएएस स्वहित नहीं, बल्कि समाज उत्थान के लिए कार्य करें : राज्यपाल

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के प्रशिक्षु पदाधिकारियों से कहा है कि वे स्वहित के लिए नहीं बल्कि सदा समाज उत्थान के लिए कार्य करें. राज्यपाल गुरुवार को राजभवन में उनसे मिलने पहुंचे प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे.

रांची (विशेष संवाददाता). राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के प्रशिक्षु पदाधिकारियों से कहा है कि वे स्वहित के लिए नहीं बल्कि सदा समाज उत्थान के लिए कार्य करें. राज्यपाल गुरुवार को राजभवन में उनसे मिलने पहुंचे प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. राज्यपाल ने कहा कि समाज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए सक्रिय रहें. लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, पोषण आदि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहें. राज्यपाल ने कहा कि जीवन में नियमों का पालन करते हुए सही मार्ग अपनायें तथा राज्य के विकास में योगदान दें.

राज्यपाल से मिले डीएसपीएमयू के कुलपति

रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन से गुरुवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने राजभवन में भेंट की. इस दौरान कुलपति ने विवि के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों से राज्यपाल को अवगत कराया. कुलपति ने राज्यपाल को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर विवि द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया.

राज्यपाल से मिले सीयूजे के शिक्षक

रांची. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से गुरुवार को केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) के सहायक प्राध्यापक शशांक डी कुलकर्णी ने राजभवन में भेंट की. उन्होंने राज्यपाल को कृषि शोध पर आधारित स्वलिखित पुस्तक भेंट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें