21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : नीट-जेइइ अभ्यर्थियों ने लिए सफलता के टिप्स

गोल इंस्टीट्यूट द्वारा रविवार को लालपुर में आयोजित शैक्षणिक सेमिनार में सैकड़ों छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया.

गोल इंस्टीट्यूट में सेमिनार रांची. गोल इंस्टीट्यूट द्वारा रविवार को लालपुर में आयोजित शैक्षणिक सेमिनार में सैकड़ों छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया. मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सही दिशा, परीक्षा उन्मुख रणनीति और विशेषज्ञों का मार्गदर्शन प्रदान करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था. पूरे आयोजन के दौरान छात्रों ने विशेषज्ञों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना. गोल इंस्टीट्यूट के संस्थापक व एमडी बिपिन सिंह ने छात्रों को महत्वपूर्ण टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए सबसे पहले एनसीइआरटी पर मजबूत पकड़ बनाना आवश्यक है. समय-सीमा में प्रश्न हल करने की क्षमता, पिछले वर्षों के प्रश्नों का अध्ययन और नियमित टेस्ट सीरीज का विश्लेषण नीट में उच्च स्कोर का आधार बनते हैं. उन्होंने छात्रों को कठिन विषयों से न भागने और शांत मन से परीक्षा देने की सलाह दी. सहायक निदेशक रंजय सिंह ने कहा कि जेइइ में कॉन्सेप्ट क्लैरिटी महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में नियमित अभ्यास के साथ माइक्रो-लेवल पर समझ विकसित करना अनिवार्य है. धनबाद सेंटर निदेशक संजय आनंद ने छात्रों को आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक सोच को सफलता की कुंजी बताते हुए प्रेरित किया. कार्यक्रम का संचालन चीफ को-ऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार ने प्रभावी ढंग से किया. मौके पर ब्रांच हेड शुभम, पूनम, प्रेरणा, अलकमा, सुमेधा, शना, अतुल, मुकेश और आकाश मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel