रांची. रांची विवि प्रशासन ने एक मई को मजदूर दिवस की छुट्टी को रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा में परिवर्तित कर दिया है. विवि प्रशासन ने कैलेंडर में आंशिक संशोधन करते हुए अब सात अप्रैल 2025 को रामनवमी की छुट्टी की घोषणा कर दी है. छह अप्रैल को रविवार होने के कारण पूर्व में कैलेंडर में रामनवमी की छुट्टी शामिल नहीं थी. संशोधित कैलेंडर के मुताबिक विवि मुख्यालय सहित पीजी विभागों व सभी कॉलेजों में एक मई को मजदूर दिवस की छुट्टी नहीं होगी. बल्कि सात अप्रैल 2025 को छुट्टी रहेगी. हालांकि सात अप्रैल की सभी परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी. कुलपति के आदेश पर शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
टीआरएल के शिक्षक वीरेंद्र महतो को मिलेगा अवार्ड
रांची. झारखंड में लुप्त होती कठपुतली कला व नागपुरी भाषा के संरक्षण व संवर्द्धन में सराहनीय योगदान के लिए रांची विवि जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग अंतर्गत नागपुरी विभाग के प्राध्यापक डॉ वीरेंद्र कुमार महतो का चयन डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्र गौरव अवार्ड-2025 के लिए किया गया है. फतेहाबाद, आगरा में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर 14 अप्रैल 2025 को इस सम्मान से डॉ महतो को सम्मानित किया जायेगा. डॉ महतो ने बताया कि बृज लोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी के मुख्य अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने इस आशय की जानकारी पत्र द्वारा दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है