रांची. सीसीएल मुख्यालय स्थित प्रकाश सभागार में सोमवार से पांच दिवसीय संक्षिप्त अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. इसका आयोजन राजभाषा विभाग, सीसीएल द्वारा केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है. इसका उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में हिंदी की गुणवत्ता, सटीकता और सुगमता को सुदृढ़ करना है. प्रतिभागियों को प्रतिदिन दो सत्रों में अनुवाद प्रक्रिया की प्रायोगिक और प्रक्रियात्मक जानकारी दी जायेगी. मौके पर महाप्रबंधक (श्रमशक्ति) कविता गुप्ता और मुख्य प्रबंधक शाहिद जमाल ने कहा कि सीसीएल, राजभाषा हिंदी के प्रभावी क्रियान्वयन में लगातार बेहतर कार्य कर रहा है. कार्यक्रम में केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो के सहायक निदेशक लेखा सरीन और डॉ मोहन चंद्र बहुगुणा प्रशिक्षण देंगे.
सीसीएल में पर्यावरण दिवस पर प्रतियोगिताएं हुईं
विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर सीसीएल के पर्यावरण एवं वन विभाग ने सोमवार को रचनात्मक प्रतियोगिता आयोजित की. इसमें नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए. चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, स्लोगन लेखन और कविता लेखन प्रतियोगिता हुई. थीम था : प्लास्टिक प्रदूषण का अंत. लगभग 200 विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी कला, पर्यावरणीय ज्ञान और नवाचारी सोच का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस अवसर पर महाप्रबंधक (पर्यावरण) संगीता ने कहा कि बच्चों को पर्यावरणीय गतिविधियों में सम्मिलित करने से उनमें जिम्मेदारी की भावना का विकास होता है. विजेता प्रतिभागियों को चार जून को पुरस्कृत किया जायेगा.सीएमपीडीआइ में कुकिंग प्रतियोगिता
सीएमपीडीआइ के रबींद्र भवन में विश्व पर्यावरण दिवस पर कुकिंग प्रतियोगिता हुई. उदघाटन सीएमपीडीआइ के सीएमडी मनोज कुमार और पत्नी रूपाली गुप्ता ने किया. प्रतियोगिता में सीएमपीडीआइ कर्मियों के परिजनों ने कुकिंग कला कौशल और रचनात्मकता दिखायी. इस अवसर पर सीएमडी ने कुकिंग कला विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

