11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hindi Diwas 2025: रांची के ATI में धूमधाम से मना हिंदी दिवस, निबंध एवं लघु कथा प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत

Hindi Diwas 2025: झारखंड के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से रविवार को श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्मिक सचिव प्रवीण टोप्पो ने कहा कि हिंदी को सरलता, सहजता और समृद्धि की ओर ले जाने का अभियान हम सबका साझा कर्तव्य है. निबंध प्रतियोगिता एवं लघु कथा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

Hindi Diwas 2025: रांची-झारखंड के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से आज रविवार को रांची के श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (एटीआई) में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्मिक सचिव प्रवीण टोप्पो ने कहा कि हिंदी राष्ट्रीय एकता, संस्कृति और संवाद की सशक्त भाषा है. हिंदी ने प्रशासनिक कार्यों को सरल और जनसामान्य तक सुगम बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. हिंदी भाषा को और अधिक सरल, सहज एवं समृद्ध बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन, प्रशासनिक कार्यों तथा तकनीकी क्षेत्रों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देकर इसे और व्यापक बनाया जा सकता है. मातृभाषा के रूप में हिंदी हमारी सांस्कृतिक पहचान है, जिसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेवारी है. विभाग की ओर से भारत सरकार के साथ होने वाला पत्राचार भी हिंदी में ही किया जाता है. इससे हिंदी का प्रयोग न केवल राज्य स्तर पर बल्कि केंद्र स्तर पर भी और सशक्त रूप से स्थापित हो रहा है.

हिंदी के प्रचार-प्रसार में झारखंड सरकार अग्रसर-प्रवीण टोप्पो


कार्मिक सचिव प्रवीण टोप्पो ने कहा कि झारखंड सरकार कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के माध्यम से हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और इसके प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है. विभिन्न योजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और जागरूकता अभियानों के जरिए हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: खिलाड़ियों को अब मिलेगा एक्सपर्ट का मार्गदर्शन, झारखंड में 124 खेल प्रशिक्षकों की होगी नियुक्ति

सांस्कृतिक और साहित्यिक धरोहर है हिंदी


साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित लेखिका एवं रांची के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ पार्वती तिर्की ने कहा कि हिंदी भाषा की गहराई तक जाना आवश्यक है. हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और साहित्यिक धरोहर भी है, जिसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है. समारोह में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने हिंदी को तकनीकी युग के अनुरूप बनाने, बिजनेस, मैनेजमेंट, मेडिकल, इंजीनियरिंग, ई-गवर्नेंस और डिजिटल प्लेटफॉर्मों पर इसके अधिकाधिक प्रयोग तथा विद्यालय से लेकर उच्च शिक्षा तक हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने पर बल दिया.

पुरस्कृत किए गए विजेता


कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा निबंध प्रतियोगिता एवं लघु कथा प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को सम्मानित किया गया. हिंदी दिवस निबंध लेखन प्रतियोगिता-2025 के विजेताओं की सूची इस प्रकार है.

  • प्रथम पुरस्कार-जितेंद्र कुमार मुंडा, ग्राम-बारिसालडीह, पोस्ट+ थाना- सोनाहातू, रांची, झारखंड
  • द्वितीय पुरस्कार-हर्षिता कुमारी, ग्राम चौली, पोस्ट- खोरा, जिला- गुमला, झारखंड
  • तृतीय पुरस्कार- प्रिया कुमारी, ग्राम- सोसोकलां, पोस्ट-गोला , जिला- रामगढ़, झारखंड

ये भी किए गए पुरस्कृत


हिंदी दिवस लघु कथा लेखन प्रतियोगिता-2025 के विजेताओं की सूची इस प्रकार है.

  • प्रथम पुरस्कार-युवराज शांतनु, क्वार्टर नंबर आरकेवन 196, रोहड़ाबांध, पोस्ट-सिंदरी, जिला- धनबाद, झारखंड
  • द्वितीय पुरस्कार- राहुल कुमार, महतोटोली, कर्रा, झारखंड
  • तृतीय पुरस्कार-अनुराधा कुमारी, कक्षा-दशम, स्कूल-आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय, रोहिणी, देवघर, झारखंड

मौके पर ये थे उपस्थित


इस अवसर पर कार्मिक विभाग के विशेष सचिव ओम प्रकाश साह, रांची विश्वविद्यालय के डॉ हीरानंद प्रसाद एवं कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: Durga Puja Pandal 2025: रामगढ़ में यहां का दुर्गा पूजा पंडाल होगा खास, दिखेंगे भगवान विष्णु के दस अवतार

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel