22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना की वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ होंगे हेमंत सोरेन

Hemant Soren In Voter Adhikar Yatra: झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ वोटर अधिकार यात्रा के समापन अवसर पर मौजूद रहेंगे और इंडिया गठबंधन की एकता का संदेश देंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं.

Hemant Soren In Voter Adhikar Yatra: रांची-झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा ने बीजेपी और एनडीए की नींद उड़ा दी है. बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ वोटर अधिकार यात्रा के समापन अवसर पर मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर विपक्षी एकता का शक्ति प्रदर्शन होगा. वे इंडिया गठबंधन की एकता का संदेश देंगे.

इंडिया गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं हेमंत सोरेन-विनोद पांडेय


झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया के खिलाफ जागरूकता का आलम यह है कि आज जनता समझ चुकी है कि चुनाव आयोग किस तरह एक राजनीतिक दल की तरह काम कर रहा है. इस षड्यंत्र के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं. जब संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आवाज दबाई गई है, तो सड़क पर संघर्ष कर लोकतंत्र को बचाने और संविधान की रक्षा करना बेहद जरूरी हो गया है. इस अभियान में झामुमो इंडिया गठबंधन के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा है और आगे भी रहेगा.

ये भी पढ़ें: आदिवासी महिलाओं की वीरता की याद दिलाता है जनी शिकार उत्सव, असम में बोलीं झारखंड की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की

एसआईआर बीजेपी और चुनाव आयोग की संयुक्त साजिश-विनोद पांडेय


विनोद पांडेय ने आरोप लगाया है कि एसआईआर की प्रक्रिया बीजेपी और चुनाव आयोग की संयुक्त साजिश है, ताकि भाजपा की विचारधारा से विपरीत मतदान करने वालों खासकर गरीब, पिछड़े, अल्पसंख्यक, दलित, मजदूर, किसान, आदिवासी वर्ग को वोट के अधिकार से वंचित किया जा सके, लेकिन मतदाता अब जागरूक हैं. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जनता इंडिया महागठबंधन के पक्ष में स्पष्ट बहुमत देकर अपना फैसला सुनाएगी. ठीक वैसे ही जैसे 2024 में झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन को आशीर्वाद देकर जनता ने सत्ता सौंपी थी.

एसआईआर को हेमंत सोरेन ने बताया लोकतंत्र पर हमला-विनोद पांडेय


विनोद पांडेय ने कहा कि झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो गठबंधन ने पहले ही एसआईआर के खिलाफ विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर अपना संदेश जन-जन तक पहुंचा दिया है. हेमंत सोरेन ने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया था. बिहार में भी विपक्ष ने एसआईआर को गरीब वोटरों को हाशिए पर धकेलने की साजिश करार दिया है.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel