Hemant Soren Gift: रांची-झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने होली पर आधी आबादी को बड़ी सौगात दी है. होली से पहले राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में सम्मान राशि ट्रांसफर की जा रही है. लाभुकों के खाते में एक साथ तीन महीने की सम्मान राशि 7500 रुपए स्थानांतरित की जा रही है. हर महीने अब मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपए दिए जा रहे हैं. शुरुआत में इस योजना के तहत हर महीने 1000 रुपए महिलाओं को दिए जा रहे थे. इसके बाद इस योजना की राशि बढ़ाकर 2500 रुपए कर दी गयी.
3 लाख 08 हजार 280 लाभुकों के खाते में ट्रांसफर
रांची जिले में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 3 लाख 08 हजार 280 (308280) लाभुकों के खाते में 7500 रुपए स्थानांतरित किए जा रहे हैं. डीबीटी के माध्यम से सभी लाभुकों के खाते में कुल 231 करोड़ 18 लाख 72 हजार 500 रुपए सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जा रहे हैं.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी की मांग क्या है, वे क्यों 1948 से ही कर रहे विद्रोह?
भेजे जा रहे हैं एक साथ तीन महीने के पैसे
रांची जिले के सभी लाभुकों के खाते में जनवरी, फरवरी एवं मार्च महीने की सम्मान राशि एक साथ स्थानांतरित की जा रही है. इनमें कुछ लाभुक ऐसी भी हैं जिनके आवेदन फरवरी माह में स्वीकृत हुए थे. होली पर राज्य सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. पर्व से पहले मिली सम्मान राशि से महिलाएं काफी खुश हैं.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Prabhat Khabar Special: चीन चुपके-चुपके विकास करता रहा और हम देखते रहे, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के इंटरव्यू की तीसरी कड़ी
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति