16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों पर मेहरबान हेमंत सरकार! इन फसलों पर मिलेगा मुफ्त बीमा, 31 दिसंबर तक करें आवेदन

Hemant Soren Gift: झारखंड सरकार ने किसानों के लिए रबी फसलों पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत कर दी है. योजना के तहत आलू, सरसों, चना और गेहूं पर बीमा उपलब्ध होगा. प्रीमियम का बड़ा हिस्सा सरकार वहन करेगी और किसान 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे. योजना 10 जिलों में लागू है जो प्राकृतिक आपदा, अधिक/कम बारिश या फसल नुकसान की स्थिति में क्षतिपूर्ति सीधे खाते में मिलेगी.

Hemant Soren Gift, रांची : झारखंड सरकार ने किसानों की फसल सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रबी फसलों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत कर दी है. अब किसान अपनी फसलों का बीमा नजदीकी सेंटरों और ऑनलाइन माध्यम से करा सकेंगे. योजना के तहत किसानों को बीमा के लिए भारी-भरकम प्रीमियम नहीं देना होगा. प्रीमियम का बड़ा हिस्सा राज्य सरकार वहन करेगी जबकि शेष राशि किसान को देनी होगी. योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा, विपरीत मौसम या अन्य कारणों से होने वाले नुकसान में किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है. बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की गई है.

धनबाद सहित 10 जिलों में शुरू हुई योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राज्य के 10 जिलों में लागू कर दी गयी है. इन जिलों में धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, पाकुड़, रांची, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और खूंटी शामिल हैं.

Also Read: हजारीबाग को New Year का गिफ्ट! बनेगा आधुनिक ऑडिटोरियम, एक साथ 3 जिलों को होगा फायदा

इन फसलों को योजना में किया गया शामिल

मौसम 2025-26 के लिए अधिसूचित फसलों में आलू, सरसों, चना और गेहूं को शामिल किया गया है. अगर कम बारिश या अत्यधिक बारिश जैसी स्थिति बनती है, तो ही किसानों का दावा मान्य होगा. खेतों में 14 दिन तक पानी भरा रहने या सूखे जैसी आपदा की स्थिति में भी किसानों को क्षतिपूर्ति दी जाएगी. बीमा का भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में किया जाएगा.

शिकायत के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

योजना से जुड़े किसी भी नुकसान की शिकायत या जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 14447, व्हाट्सऐप 70655-14447, वेबसाइट pmfby.gov.in अथवा नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. आवेदन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, भूमि संबंधी कागजात और बैंक खाता अनिवार्य होगा.

Also Read: झारखंड में Cold Alert! इस दिन से पारा 10° के नीचे जाएगा, धुंध और कनकनी से बढ़ेगी ठंड

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel