21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सोरेन सरकार ने दिव्यांग और अनाथ विद्यार्थियों को दी खुशखबरी, सालाना मिलेगा 10 लाख रुपया

Valmiki Scholarship Scheme : हेमंत सरकार ने दिव्यांग और अनाथ विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के लिए वाल्मीकि छात्रवृति योजना शुरू करने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत ट्यूशन फी के रूप में 10 लाख रुपए सालाना छात्रवृति दी जाएगी.

Valmiki Scholarship Scheme : झारखंड बजट में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कई बड़ी सौगातें दी है. उन्होंने अपने बजट भाषण के दौरान राज्य के दिव्यांग और अनाथ विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी घोषणा की. हेमंत सरकार ने दिव्यांग और अनाथ विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के लिए वाल्मीकि छात्रवृति योजना शुरू करने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत ट्यूशन फी के रूप में 10 लाख रुपए सालाना छात्रवृति दी जाएगी. इसके अलावा अध्ययन सामग्री और दैनिक उपभोग के लिए 4,000 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. इस योजना का लाभ राज्य के 10वीं और 12वीं पास विद्यार्थियों को ही मिलेगा. सोमवार को सदन में 1 लाख 45 हजार 4 सौ करोड़ का बजट पेश किया.

क्या होगा जरूरी मापदंड

वाल्मीकि योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को झारखंड का स्थानीय निवासी (स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र अनिवार्य) होना जरूरी होगा. डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रमों में अध्ययन के लिए विद्यार्थी को झारखंड राज्य में अवस्थित किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी होगा. इसके अलावा डिग्री या उसके ऊपर स्तर के पाठ्यक्रम में अध्ययन के लिए विद्यार्थी को झारखंड राज्य में अवस्थित किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय/महाविद्यालय से कक्षा 10वीं और 12वीं पास होना आवश्यक है. अनाथ विद्यार्थियों में इसका लाभ उन्हीं को मिलेगा जिनके माता पिता की मृत्यु उनके 18 साल आयु होने से पहले हो चुकी हो.

लीगल अध्ययन को बढ़ावा

बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बताया कि नेतरहाट विद्यालय की तर्ज पर मसलिया, दुमका और चाईबासा में विद्यालय भवन का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा राज्य में लीगल अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए रांची, हजारीबाग, धनबाद, दुमका, और पलामू में कुल पांच नये विधि महाविद्यालय की स्थापना किये जाने का प्रस्ताव है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

स्कूल ऑफ बिजनेस और मास कम्युनिकेशन की स्थापना का प्रस्ताव

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि रांची, खूंटी, जमशेदपुर, गुमला, साहिबगंज और गिरिडीह में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाएंगे. व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने स्किल यूनिवर्सिटी और फिन-टेक यूनिवर्सिटी की स्थापना के प्रस्ताव की जानकारी दी है. इसके अलावा जमशेदपुर, पलामू, रांची, धनबाद, हजारीबाग और देवघर में स्कूल ऑफ बिजनेस और मास कम्युनिकेशन की स्थापना का भी प्रस्ताव है.

इसे भी पढ़ें :

JCECEB : डिप्लोमा कोर्स के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 5 मार्च से कर सकते हैं आवेदन, जानिए डिटेल्स

पलामू के 13 क्रशरों का होगा लाइसेंस रद्द, IFS की गाड़ी रोकने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जानें पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें