रांची. राज्य में खुदरा शराब दुकानों की बंदोबस्ती को लेकर लॉटरी के लिए आवेदन जमा हो रहा है. इसके लिए उत्पाद भवन में हेल्प डेस्क बनाया गया है. लॉटरी के लिए आवेदन जमा करने में किसी प्रकार की परेशानी होने पर हेल्प डेस्क से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उत्पाद विभाग ने हेल्प डेस्क का मोबाइल नंबर भी जारी किया है. मोबाइल नंबर 9430321831 पर (सामान्य कॉल) और 9508065730 पर (व्हाटसेप कॉल) कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है. मोबाइल नंबर में दिन के 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक फोन किया जा सकता है. इधर कुछ आवेदकों ने लॉटरी का आवेदन जमा करने में परेशानी की शिकायत की है. आवेदक का कहना है सिंगल नाम होने के कारण आवेदन जमा नहीं हो पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

