12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समझौते के बाद एचइसी सप्लाई कर्मियों का आंदोलन समाप्त

एचइसी सप्लाई मजदूर संघर्ष समिति के तत्वावधान में सप्लाई कर्मियों की मांगों पर बुधवार को तीन घंटे वार्ता चली.

रांची. एचइसी सप्लाई मजदूर संघर्ष समिति के तत्वावधान में सप्लाई कर्मियों की मांगों पर बुधवार को तीन घंटे वार्ता चली. प्रबंधन और समिति के बीच समझौता होने के बाद आंदोलन समाप्त हो गया. खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने निदेशकों से कहा कि इन्हें आउटसोर्सिंग का फॉर्म नहीं भरने दिया जायेगा. इस संबंध में निदेशक मनोज लकड़ा ने उनकी बातें मान ली और कहा कि आप बिना फॉर्म भरे ही प्लांट के अंदर में काम पर जायेंगे, किसी भी प्रकार का कॉन्ट्रैक्टर का हस्तक्षेप नहीं होगा. वेतन के मामले में आम सहमति बनी. सितंबर 23 से जनवरी 24 तक का वेतन देने की कागजी प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. वहीं इएसआइ का पैसा लगातार जमा होगा, ताकि किसी भी कर्मचारी के इलाज में कोई बाधा नहीं आये. जब तक सप्लाई कर्मी काम पर रहेंगे उन्हें क्वार्टर खाली नहीं कराया जायेगा. जो कर्मचारी काम नहीं करना चाहते हैं, वे फाइनल सेटेलमेंट के लिए आवेदन दे सकते हैं. सारे प्रतिनिधियों ने पुराने पास पर ही काम पर जाने का दबाव बनाया, जिस पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि इन्हें पुराने पास पर ही काम पर जाने दिया जाये. वहीं मृत सप्लाई कर्मियों का इडीएलआइ का पैसा दिया जायेगा. आंदोलन के नेतृत्वकर्ता पर किसी भी प्रकार की बदले की भावना से कार्रवाई नहीं की जायेगी. एक महीने का वेतन दो से तीन दिन में भेज दिया जायेगा. कर्मियों के अवकाश में रहने के कारण देरी हुई. वार्ता में निदेशक कार्मिक मनोज लकड़ा, निदेशक उत्पादन वीएस गर्ग, तीनों प्लांट के प्रमुख व कार्मिक प्रमुख एल भेंगरा, समिति की ओर से मनोज पाठक, रनथू लोहरा, मोईन अंसारी, वाई त्रिपाठी, आरके शर्मा, उवैस आजाद, विजय साहू, विकास शाहदेव, प्रमोद कुमार, शारदा देवी, एस चौधरी शामिल थे. वहीं प्रबंधन ने साल में पूर्व की तरह छुट्टी देने पर भी सहमति जतायी. इसके अलावा पूर्व की जमा छुट्टी भी कामगारों को दी जायेगी. इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी प्रबंधन और समिति के बीच आम सहमति पर हस्ताक्षर किये गये. वार्ता के बाद विधायक राजेश कच्छप और निदेशक मनोज लकड़ा ने आंदोलनरत सप्लाई मजदूरों को संबोधित किया. श्री कच्छप ने कहा कि प्रबंधन ने मांगे मान ली हैं. वहीं निदेशक मनोज लकड़ा ने कहा कि मैं प्लांट को चलाने आया हूं और आपका साथ मिला तो हम आपके भविष्य को उज्ज्वल कर देंगे. जब मैं आया था तो यहां का उत्पादन चार करोड़ का था, जो अब 45 करोड़ तक पहुंच गया है. आप लोग ईमानदारी पूर्वक काम करें, आपकी समस्याओं का निदान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel