23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : एचइसी सप्लाई कर्मी चलायेंगे जनसंपर्क अभियान, 15 अगस्त को मुख्यालय के सामने फहरायेंगे तिरंगा

एचइसी में आउटसोर्सिंग एजेंसी का विरोध कर रहे सप्लाई कर्मियों का आंदोलन सोमवार को 42वें दिन भी जारी रहा. कर्मियों ने नेहरू पार्क से एचइसी मुख्यालय तक जुलूस निकाला, प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी और सभा की.

रांची. एचइसी में आउटसोर्सिंग एजेंसी का विरोध कर रहे सप्लाई कर्मियों का आंदोलन सोमवार को 42वें दिन भी जारी रहा. कर्मियों ने नेहरू पार्क से एचइसी मुख्यालय तक जुलूस निकाला, प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी और सभा की. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा- प्रबंधन से हमारी कोई मांग नहीं है. प्रबंधन आउटसोर्सिंग एजेंसी की निविदा निकालने के पहले समिति के सदस्यों से बातचीत करती, तो आज कंपनी का उत्पादन बाधित नहीं होता. सप्लाई कर्मियों को लेकर प्रबंधन की नीयत साफ नहीं है. प्रबंधन सप्लाई कर्मियों को दिहाड़ी मजदूर के तौर पर देखता है. प्रबंधन जल्द से जल्द मांगों का समाधान निकाले, अन्यथा स्थिति और बिगड़ेगी.

सभा के दौरान घोषणा की गयी कि एचइसी सप्लाई संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंगलवार से एचइसी आवासीय परिसर, नयासराय, सीटीओ बस्ती, हटिया बस्ती में जनसंपर्क अभियान चलायेंगे. वहीं, जो कुछ कामगार काम पर जा रहे हैं, उन्हें जागरूक किया जायेगा और उन्हें वस्तु स्थिति की जानकारी दी जायेगी. साथ ही 15 अगस्त को सप्लाई संघर्ष समिति एचइसी मुख्यालय के समक्ष झंडाेत्तोलन करेंगे. एचइसी के श्रमिक संगठन प्रबंधन से मिलकर आंदोलन को दबाना चाहते हैं, लेकिन उनकी मनसा कभी पूरी नहीं होगी. सभा को दिलीप सिंह, रंथू लोहरा, मनोज पाठक, राजेश शर्मा, वाइ त्रिपाठी, उवैस आजाद, मोइन अंसारी, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, शारदा देवी, प्रेम प्रकाश शाहदेव, विकास शाहदेव ने भी संबोधित किया.

एचइसी परिसर से हटेगा अवैध निर्माण

एचइसी नगर प्रशासन विभाग द्वारा आवासीय परिसर से अवैध निर्माण हटाया जायेगा. इसको लेकर प्रबंधन ने सर्वे कराया है. विभाग के अधिकारी ने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन से संपर्क किया गया है. मजिस्ट्रेट और पुलिस बल मुहैया कराने पर अवैध निर्माण तोड़ा जायेगा. अभियान के तहत सर्वप्रथम शालीमार बाजार से एचइसी पारस अस्पताल रोड, बिरसा चौक से डीपीएस की ओर जानेवाली सड़क के किनारे से अवैध निर्माण हटाया जायेगा. अधिकारी ने बताया कि इन दोनों जगहों पर प्रतिदिन वीआइपी मूवमेंट होती है और काफी संख्या में लोगों ने इन क्षेत्रों में कच्चा व पक्का मकान बना लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel