रांची. साइक्लोनिक तूफान मोंथा ने झारखंड में असर दिखाना शुरू कर दिया है. मंगलवार की शाम से राजधानी रांची के कई हिस्सों में बारिश हुई. दिनभर आसमान में बादल छाये रहे और शाम चार बजे के बाद मौसम ने करवट ली. देर रात तक रुक-रुककर बारिश होती रही. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 31 अक्तूबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में मोंथा का प्रभाव बना रहेगा. सबसे व्यापक असर 29 और 30 अक्तूबर को दिखने की संभावना है. मौसम केंद्र का अनुमान है कि एक नवंबर से मौसम सामान्य हो सकता है और बारिश से राहत मिलेगी.
आज संताल में हो सकती है बारिश
मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि 29 अक्तूबर को राज्य के दक्षिण-पश्चिमी और मध्य हिस्सों में तूफान का असर अधिक रहेगा. सिमडेगा, गुमला, पश्चिम सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा, लातेहार, रांची, साहिबगंज, गोड्डा और दुमका सहित संताल परगना के कई जिलों में बारिश हो सकती है. 30 अक्तूबर को उत्तर-पश्चिमी और मध्य झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने पलामू, गढ़वा, लातेहार, कोडरमा, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, बोकारो और गिरिडीह में कई स्थानों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

