13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Alert : झारखंड में 30 अगस्त तक बारिश का तांडव, कई जिलों में अलर्ट

Heavy Rain Alert : निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 25 को फिर बन रहा है. शनिवार को गढ़वा, पलामू, लातेहार में ऑरेंज और 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को रांची सहित 15 जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं.

Heavy Rain Alert : बंगाल की खाड़ी में लगातार निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से झारखंड के विभिन्न जिलों के लोगों को फिलहाल 30 अगस्त तक बारिश और वज्रपात से राहत नहीं मिलनेवाली है. शुक्रवार को कई जिलों में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. चाइबासा में शुक्रवार को 93 मिमी बारिश हुई है. जबकि रांची में 15 मिमी, मेदिनीनगर में 3 मिमी और जमशेदपुर में 11 मिमी बारिश हुई है.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार 23 अगस्त को गढ़वा, पलामू और लातेहार में भारी बारिश की चेतावनी है. यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, गिरिडीह, देवघर, धनबाद, जामताड़ा और दुमका में भी मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है.

यहां मध्यम व भारी बारिश का अलर्ट

24 अगस्त यानी रविवार को रांची सहित गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, चतरा, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद में तेज हवा व गर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 25 अगस्त को भी गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम और खूंटी में आकाश में बादल छाये रहेंगे और कहीं-कहीं मध्यम व भारी बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Mausam : भारी बारिश से नहीं मिलेगी राहत, अगले 7 दिन के लिए अलर्ट जारी

चतरा में बारिश से तबाही, तीन लोग बहे

पूरे चतरा जिला में शुक्रवार को बारिश ने भारी तबाही मचायी. गिद्धौर में सियारी पार नदी में अचानक पानी का बहाव तेज हो जाने से दंपती बह गये. पत्थलगड़ा के नोनगांव में उफनते नाले में बह जाने से एक वृद्ध (70) की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के ही परमेश्वर साव के रूप में की गयी. जिले में भारी बारिश से कई बांध टूट गये और सड़कें बह गयीं. लगातार हुई बारिश से इटखोरी, कान्हाचट्टी, गिद्धौर में भी भारी तबाही हुई है. कई घर जलमग्न हो गये. गिद्धौर प्रखंड कार्यालय भी जलमग्न हो गया है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel