14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : 35 वर्षों में गढ़वा में 1188 दिन चला हीट वेव, गोड्डा में सबसे कम

झारखंड के जिलों में हीट वेव की स्थिति पर सेंटर फॉर एनवायरमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) ने मंगलवार को रिपोर्ट जारी की.

रांची. क्लाइमेट चेंज का असर झारखंड में भी दिख रहा है. झारखंड के जिलों में हीट वेव की स्थिति पर सेंटर फॉर एनवायरमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी की. संस्था ने पिछले 35 वर्षों (1990-2024 तक) के मौसम केंद्र से प्राप्त डाटा पर रिपोर्ट तैयार की है. इसमें पाया है कि इस अवधि में राज्य में सबसे अधिक गर्मी गढ़वा जिले में पड़ी है. वहां इस दौरान 1188 दिन (प्रतिवर्ष औसतन 34 दिन) हीट वेव चला है. वहीं, इस अवधि में पलामू में 993, लातेहार में 935 तथा सिमडेगा जिले में 827 दिन हीट वेव चला है. ये चारों जिले हीट वेव की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. वहीं, इस अवधि के दौरान सबसे कम हीट वेव गोड्डा और साहिबगंज में चला. यहां 35 वर्षों में केवल 87 दिन हीट वेव चला है.

रांची में 513 दिन चला हीट वेव

पिछले 35 वर्षों के दौरान राजधानी रांची में 513 दिन हीट वेव चला. रांची से अच्छी स्थिति बोकारो, धनबाद, देवघर, दुमका, जामताड़ा, सरायकेला आदि जिलों में रही. पूर्वी सिंहभूम की स्थिति भी रांची से अच्छी रही. रांची में मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण हीट वेव कई गर्म जिलों से अधिक चला.

रिपोर्ट में क्या है विशेष

– 35 वर्षों में झारखंड में 590 दिन चला हीट वेव- मई में 275, अप्रैल में 183 तथा जून में 132 दिन चला हीट वेव

– 35 वर्षों में हीट वेव में करीब 300 फीसदी की वृद्धि हुई- 2023 में हीट वेव से दुनिया में 62862 लोगों की हुई मौत

क्या है हीट वेव

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, जब मैदानी क्षेत्रों का तापमान 40 डिग्री सेसि या उससे अधिक हो जाये, तो उसे हीट वेव कहते हैं. पठारी इलाकों के लिए यही तापमान 30 डिग्री सेसि है. तापमान सामान्य से सात डिग्री सेसि या उससे अधिक हो जाये, तो उसे भी हीट वेव कहते हैं. जिन क्षेत्रों में सामान्य तापमान 40 डिग्री सेसि रहता है, वहां सामान्य से चार से पांच डिग्री सेसि अधिक तापमान हो जाने पर उसे हीट वेव कहा जाता है. किसी क्षेत्र में 45 डिग्री सेसि या उससे अधिक तापमान हो जाने पर हीट वेव कहते हैं.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

हीट वेव से मजदूर की क्षमता घटती है. इससे देश के जीडीपी को नुकसान होता है. 25 फीसदी तक दुग्ध उत्पादन पर भी असर पड़ता है. राज्य को एक कुलिंग प्लान की जरूरत है.

रमापति कुमार, सीइओ, सीड

मौसम में बदलाव के प्रभाव की जानकारी लोगों को देने की जरूरत है. अब बहुत इंतजार करने का समय नहीं है. बढ़ते तापमान को रोकने को लेकर प्रयास करना बहुत जरूरी है.

एके रस्तोगी, चेयरमैन, जस्ट ट्रांजिशन टास्क फोर्स

मौसम में बदलाव को लेकर राज्य सरकार स्टेट एक्शन प्लान बना रही है. स्थिति अच्छी नहीं है. इस दिशा में मिलकर प्रयास करने की जरूरत है.

रवि रंजन, एपीसीसीएफ, कैम्पा

कार्बन उत्सर्जन के कारण गर्मी बढ़ रही है. अब तो नौ माह गर्मी रहती है. मौसम पूर्वानुमान को लेकर प्लानिंग करने की जरूरत है.

अभिषेक आनंद, प्रभारी मौसम केंद्रB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel