रांची.मौसम विभाग के अनुसार 13 व 14 मई को राज्य के कई इलाकों में लू का प्रकोप बढ़ेगा. खास कर पूर्वी भाग में लू का प्रकोप ज्यादा रहेगा. जबकि 15 मई से मौसम में एक बार फिर बदलाव दिखेगा. उत्तर-पूर्व में लू चलेगी, लेकिन अन्य हिस्सों में दोपहर बाद आकाश में बादल छाये रहने के साथ-साथ मेघ गर्जन, वज्रपात व बारिश हो सकती है. यह स्थिति 16 मई तक रहने की संभावना है. 17 मई से एक बार फिर तापमान में वृद्धि हो सकती है. इधर, सोमवार को संताल परगना इलाके में लू की स्थिति बनी रही, जबकि दोपहर बाद पाकुड़, दुमका, रामगढ़, रांची, गिरिडीह, बोकारो, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, साहेबगंज, देवघर सहित कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बारिश भी हुई. चांडिल के काटिया स्टेडियम में क्रिकेट सीख रहे नालंदा (बिहार) के 13 वर्षीय किशोर अनमोल सिंह की वज्रपात से मौत हो गयी. बहरागोड़ा में 16 मिमी से अधिक बारिश हुई. सोमवार को राज्य में मेदिनीनगर सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जो सामान्य से 0.3 प्रतिशत अधिक था. जबकि राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक व पिछले 24 घंटे में 0.7 डिग्री सेल्सियस कम था. शहरों का अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में) शहर–तापमान रांची–36.3 जमशेदपुर–40.1 मेदिनीनगर–41.0 बोकारो–35.5 धनबाद–37.0 गढ़वा–40.0
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

