8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान : 16 दिनों में 32.76 लाख ने करायी स्वास्थ्य जांच

शिविरों में 5.63 लाख महिलाओं की कैंसर जांच. 7,54,265 लोगों की ओरल कैंसर जांच की गयी.

रांची.

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान में झारखंड के 32.76 लाख लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी. यह अभियान 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चला. योजना के तहत महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए पंचायत स्तर पर कैंप का आयोजन किया गया था. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने आंकड़े जारी करते हुए अभियान के सफल संचालन को लेकर खुशी जतायी.

उन्होंने कहा कि हम एक टीम के तौर पर बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहे. शिविरों में दिन प्रतिदिन लोगों की संख्या बढ़ती गयी और अभियान के समापन पर यह संख्या 32,76,947 दर्ज की गयी. शिविरों में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. 3.85 लाख महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर जांच और 1.77 लाख महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर जांच की गयी. वहीं, 7,54,265 लोगों की ओरल कैंसर जांच की गयी. स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित शिविर में पहले सात दिनों में पंचायत स्तर तक करीब 26,547 से ज्यादा कैंप लगाये गये. कैंप में 12.97 लाख लोगों ने हाइपर टेंशन व 11.97 लाख लोगों ने शुगर की जांच करायी. वहीं, 3.83 लाख लोगों ने टीबी, 3.97 लाख लोगों ने सिकल सेल व 10.69 लाख लोगों ने हिमोग्लोबिन जांच करायी. इसके अलावा 1511 मेजर सर्जरी व 14396 माइनर सर्जरी की गयी. वहीं, मौके पर ही कैंप लगाकर 62 हजार से ज्यादा लोगों के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़े कार्ड बनाये गये.

हजारीबाग में सबसे ज्यादा जांच

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत जांच में हजारीबाग जिला टॉप पर रहा. यहां सबसे ज्यादा 2.74 लाख लोगों ने शिविर में जांच करायी. दूसरे नंबर पर रांची रही. यहां 2.23 लाख लोगों ने जांच करायी. सबसे फिसड्डी लोहरदगा जिला रहा. यहां महज 66,700 लोगों ने जांच करायी. वहीं, चतरा व सिमडेगा जिले में क्रमश: 81 हजार और 89 हजार लोगों ने जांच करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel