खलारी.
भुतनगर में मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी के द्वारा असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के हित में एक करोड़ रुपये की दुर्घटना बीमा राशि देने की घोषणा पर उपस्थित असंगठित मजदूरों ने उनका आभार प्रकट करते हुए हर्ष व्यक्त किया. वहीं मजदूर नेता ने उक्त निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए स्वागत किया. कहा कि अब असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी सुरक्षा और लाभ मिलेगा. इससे मजदूरों में काफी उत्साह और खुशी का माहौल है. बैठक में सुनील सिंह, सोनू पांडेय, सलामत अंसारी, अशोक सिंह, कृष्ण सिंह, अमजद खान, अफजाल अंसारी, मिथुन राणा, वेद प्रकाश पांडेय, अनिल शाह, मैनुद्दीन अंसारी, मनोज कुमार, अजय चौहान, धर्मेंद्र चौहान, राकेश कुमार, चंदन कुमार, विजय कुमार व असंगठित मजदूर शामिल थे.केंद्रीय कोयला मंत्री ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को एक करोड़ बीमा राशि देने की घोषणा की
14 खलारी 04:- खुशी मनाते मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी व असंगठित मजदूर.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

