प्रतिनिधि, हटिया.
पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के टोनको गांव में तालाब के पास से एक युवक का अधजला शव बरामद किया. शव की शिनाख्त जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया पटेल नगर रोड नंबर-12 निवासी प्रशांत कुमार शर्मा (30) के रूप में की गयी. वह जेवर की दुकान में काम करनेवाले पंकज शर्मा का पुत्र था. मृतक अपने नानीघर पटेल नगर में रहता था. लेकिन उसका पूरा परिवार किराये के मकान में रहता है. मृतक दो भाइयों में छोटा था और एक निजी कंपनी में काम करता था. घटना की जानकारी मिलने के बाद एयरपोर्ट थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर रिम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक की हत्या के विरोध में शाम चार बजे रांची-खूंटी मार्ग को हटिया के पटेल नगर के पास जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. बांस-बल्ली लगाकर व टायर जलाकर मार्ग अवरूद्ध करने वाले स्थानीय लोग हत्या की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी व परिजनों को मुआवजा की मांग किये. सूचना पर हटिया डीएसपी पीके मिश्रा, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, धुर्वा थाना प्रभारी विमल किंडो, डोरंडा थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद, तुपुदाना ओपी प्रभारी दुलाल कुमार महतो, विधानसभा थाना प्रभारी गणेश यादव, एयरपोर्ट थाना के प्रभारी सदल-बल जामस्थल पर पहुंचे व आक्रोशितों को शांत कराया और जाम हटवाया. इधर एयरपोर्ट थाना प्रभारी गौतम कश्यप ने बताया कि आरंभिक छानबीन में पत्थर से कूच कर युवक की हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने की नियत से उसे जलाने का प्रयास किया गया. जानकारी के अनुसार प्रशांत गुरुवार को रात दस बजे तक अपने आवास में था. उसी समय मोटरसाइकिल से एक युवक उसे बुलाकार साथ ले गया था. इसके बाद से उसका कहीं पता नहीं चला. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. जांच के लिए एसआइटी गठित की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

