GST New Rate: देशभर में जीएसटी की नयी संशोधित दर कल, यानी 22 सितंबर से लागू होनेवाली है. इसके साथ ही कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स सस्ते हो जायेंगे. लेकिन, जीएसटी में कमी के कारण सस्ते होने वाले सामानों की लिस्ट में सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स नहीं है. केवल एयरकंडीशनर (AC), टीवी और डिशवॉशर की कीमत में ही कमी आयेगी. जबकि, रेफ्रीजरेटर, वॉशिंग मशीन और माइक्रोवेब ओवेन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होनेवाला है.
28 की जगह लगेगी 18 प्रतिशत GST
मालूम हो जिन उत्पादों में जीएसटी 28 प्रतिशत लगती है केवल उन्हीं उत्पादों में जीएसटी कमी हुई है. जैसे एयरकंडीशनर (AC), टीवी और डिशवॉशर पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है, लेकिन कल से केवल 18 प्रतिशत ही जीएसटी लगेगा. इसी कारण ये इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स सस्ते हो जायेंगे. जबकि, रेफ्रीजरेटर, वॉशिंग मशीन और माइक्रोवेब ओवेन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होनेवाला है. इन उत्पादों में जीएसटी पूर्व की तरह 18 प्रतिशत ही लगेगा. अगर आपको रेफ्रीजरेटर, वाशिंग मशीन और ओवेन खरीदना है, तो अब भी खरीद सकते हैं. इसके लिए कोई इंतजार करने की जरूरत नहीं है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
टीवी खरीदने में बचेंगे करीब 4 हजार रुपये
वर्तमान में 55 इंच के टीवी के लिए लोगों को 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ लगभग 50,000 रुपये चुकाने पड़ रहे है. इसमें जीएसटी के रूप में लोगों को 10,937.5 रुपये देने पड़ रहे हैं. जबकि, 18 प्रतिशत जीएसटी होने के बाद लगभग 3,906 रुपये की बचत होगी. इसी प्रकार, डिशवॉशर के लिए 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ 51,000 रुपये देने पड़ रहे हैं. इसमें 11,156.25 रुपये जीएसटी है. जबकि, 18 प्रतिशत जीएसटी लागू होने के बाद 7171.88 रुपये जीएसटी लगेगा. इस प्रकार, कुल 3984.38 रुपये कम देने होंगे. वहीं, 1.5 टन एसी के लिए कुल 35,000 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. 28 प्रतिशत जीएसटी के के रूप में 7656.25 रुपये देने पड़ रहे हैं. वहीं, 18 प्रतिशत जीएसटी होने के बाद 4921.88 रुपये और एसी की कीमत के रूप में 32,265.63 रुपये देने पड़ेंगे. जबकि बचत की बात करें तो कुल 2734.38 रुपये की बचत होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

