खलारी. सीसीएल द्वारा विश्रामपुर में वर्ष 2013 में अधिगृहीत की गयी 390.95 एकड़ भूमि के मुद्दे पर आगामी 10 सितंबर को ग्राम सभा का आयोजन किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के जोनल अध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद सदस्य रतिया गंझू ने बताया कि ग्राम सभा सुबह 10ः30 बजे से विश्रामपुर पंचायत सचिवालय में आयोजित की जायेगी. जिसमें प्रभावित रैयतों के हक और अधिकार की लड़ाई को लेकर रणनीति पर विशेष रूप से चर्चा होगी. उन्होने कहा कि अधिग्रहण के बाद भी आज तक प्रभावित रैयतों को न तो नौकरी दी गयी है और न ही मुआवजा. इस कारण ग्रामीण लगातार परेशानियों से जूझ रहे हैं. उन्होंने सीसीएल की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि रैयत अपने हक के लिए संगठित हों. उन्होंने सभी प्रभावित ग्रामीणों और रैयतों से अपील की है कि वे समय पर पहुंच कर ग्राम सभा को सफल बनायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

