रांची (वरीय संवाददाता). प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य में सड़क निर्माण में गंभीर अनियमितता बरती गयी है. हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हैं कि सड़कों के नाम पर घोटाले की परतें बिछाई जा रही हैं. पथ निर्माण विभाग में ठेकेदारों के चयन से लेकर टेंडर लेने-देने का काम कैसे हो रहा है, सबको मालूम है. अगर टेंडर नयी न्यूनतम दर में भी एलॉट होता है, तो बाद में ज्यादा काम दिखाकर पेमेंट बढ़ा देने और इसके लिए मनमानी वसूली का खेल किसी से छिपा नहीं है. श्री मरांडी ने आरोप लगाया है कि लोहरदगा जिले के पेशरार गांव में जिस ””सड़क”” का निर्माण हो रहा है, वहां सड़क पर गिट्टी का नामो निशान नहीं है. सीधे मिट्टी डाली जा रही है. श्री मरांडी ने मुख्यमंत्री से दोषी लोगों पर कठोर कार्रवाई की मांग की.
आदिवासियों के साथ धोखा किया गया: बाबूलाल
रांची. प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पांच जून को गुपचुप तरीके से सिरमटोली फ्लाइओवर का लोकार्पण किया. इससे आदिवासी समाज ठगा हुआ महसूस कर रहा है. यह लोकार्पण पर्यावरण दिवस के दिन किया गया, लेकिन विडंबना यह रही कि प्रकृति और पर्यावरण के उपासक आदिवासी समाज की भावनाओं को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया. श्री मरांडी ने कहा कि सिरमटोली फ्लाइओवर राजधानी के यातायात को जरूर सुगम बनायेगा, लेकिन इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने से ही पवित्र सरना स्थल के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा था. आदिवासी समाज की धार्मिक आस्थाओं की अनदेखी कर बिना कोई वैकल्पिक समाधान निकाले इस फ्लाइओवर का उदघाटन करना आदिवासियों के साथ धोखा है. उन्होंने कहा कि विकास जरूरी है, लेकिन विकास की दौड़ में आदिवासी समाज की अस्मिता, आस्था और परंपराओं का सम्मान भी उतना ही जरूरी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है