21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : भारत की संस्कृति, भाषा और परंपराएं हमारी राष्ट्रीय शक्ति का आधार : राज्यपाल

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि भारत विविधता में एकता का अद्वितीय उदाहरण है.

राजभवन में मना विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का स्थापना दिवस समारोह

लाइफ रिपोर्टर @ रांची

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि भारत विविधता में एकता का अद्वितीय उदाहरण है. देश के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपनी विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान, गौरवशाली परंपराओं और योगदानों के माध्यम से राष्ट्र की शक्ति, एकता और समृद्धि को बढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि यह विविधता ही भारत की सबसे बड़ी ताकत है, जो इसे विश्व मंच पर एक अद्वितीय राष्ट्र के रूप में स्थापित करती है. राज्यपाल शनिवार को राजभवन में आयोजित जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दिल्ली, लक्षद्वीप और पुडुचेरी के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों, विद्यार्थियों और नागरिकों ने पारंपरिक परिधानों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे राजभवन का वातावरण देशभक्ति और एकता के रंगों से सराबोर हो गया. राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणादायी पहल ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम राज्यों के बीच आपसी समझ, सम्मान और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को सुदृढ़ करने का एक प्रभावी माध्यम है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने पूरे देश में जन-जन को जोड़ने का कार्य किया है और ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना को साकार रूप प्रदान किया है.

अनुच्छेद-370 हटाना एक ऐतिहासिक निर्णय

राज्यपाल गंगवार ने कहा कि लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की स्थापना दिवस का विशेष महत्व है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा अनुच्छेद-370 को हटाने का ऐतिहासिक निर्णय इन दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के नागरिकों को समान अधिकार और अवसर सुनिश्चित कराने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध हुआ है. उन्होंने कहा कि इस कदम से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में नई ऊर्जा, विकास और एकता की भावना का संचार हुआ है. अब ये क्षेत्र भी समान विकास की मुख्यधारा से जुड़कर भारत की प्रगति यात्रा का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की मानवीय संवेदनाओं का उदाहरण

राज्यपाल ने हाल में संचालित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इस अभियान ने भारत को वैश्विक स्तर पर मानवीय संवेदनाओं और त्वरित कार्रवाई में अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि यह भारत के नेतृत्व और समर्पण का प्रमाण है कि देश किसी भी परिस्थिति में अपने नागरिकों और अन्य जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहता है. राज्यपाल ने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे भारत की एकता, अखंडता और समरसता को बनाए रखने में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि जब तक हम एक-दूसरे की संस्कृति, भाषा और परंपराओं का सम्मान करते रहेंगे, तब तक भारत दुनिया के लिए एक मिसाल बना रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel