19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंजनी अंजन, ऋषभ झा समेत झारखंड के 10 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

Good News For IPS Officers of Jharkhand : नए साल में झारखंड के 10 आईपीएस अफसरों को बड़ी खुशखबरी मिली है. इन अधिकारियों का प्रमोशन हो गया है. पूरी लिस्ट यहां देखें.

Good News For IPS Officers of Jharkhand: झारखंड कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 10 अधिकारियों का प्रमोशन हो गया है. ये सभी 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. जिन लोगों को प्रमोशन मिला है, उनके नाम अंजनी अंजन, सौरभ, अमित रेणु, ऋषभ कुमार झा, शंभु कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, पूज्य प्रकाश, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह और मुकेश कुमार हैं. प्रमोशन मिलने के बाद ये लोग भारतीय पुलिस सेवा के जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड के पे लेवल-12 ऑफ पे मैट्रिक्स में प्रोन्नत हो गए हैं. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. इनका प्रमोशन 1 जनवरी 2025 से लागू हो गया है.

प्रोन्नति के साथ लगाई गई है एक शर्त

झारखंड सरकार की ओर से जो अधिसूचना जारी की गई है, उसमें प्रोन्नति की शर्त भी लगाई गई है. कहा गया है कि इन सभी अधिकारियों को इस शर्त के साथ प्रमोशन दिया जाता है कि ये लोग प्रशिक्षण के अगले स्लॉट में एमसीटीपी फेज-III प्रशिक्षण पूरा कर लेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राज्यपाल के आदेश से जारी हुई अधिसूचना

10 जनवरी 2025 को सरकार के उप सचिव ओम प्रकाश तिवारी ने झारखंड के राज्यपाल के आदेश से यह अधिसूचना जारी की है. इसमें यह भी स्पष्ट कर दिया है कि प्रोन्नति के बाद इन पुलिस पदाधिकारियों का वर्तमान पदस्थापन प्रभावित नहीं होगा. यानी उनकी ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं की जा रही है.

प्रमोशन पाने वाले आईपीएस अधिकारियों की पूरी लिस्ट

क्रम संख्यापुलिस पदाधिकारी का नाम
1.अंजनी अंजन, भारतीय पुलिस सेवा
2.सौरभ, , भारतीय पुलिस सेवा
3.अमित रेणु, , भारतीय पुलिस सेवा
4.ऋषभ कुमार झा, , भारतीय पुलिस सेवा
5.शंभु कुमार सिंह, , भारतीय पुलिस सेवा
6.अजय कुमार सिन्हा, , भारतीय पुलिस सेवा
7.पूज्य प्रकाश, , भारतीय पुलिस सेवा
8.सहदेव साव, भारतीय पुलिस सेवा
9.अमित कुमार सिंह, , भारतीय पुलिस सेवा
10.मुकेश कुमार, , भारतीय पुलिस सेवा

इसे भी पढ़ें

झारखंड के 5 लाख स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, हेमंत सोरेन सरकार देगी साइकिल

मकर संक्रांति से पहले झारखंड में बढ़ा न्यूनतम और उच्चतम तापमान, भीषण ठंड से मिली राहत

13 जनवरी 2025 को कहां मिल रहा सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें रेट

झारखंड में यहां मिल रही 60 फीसदी तक सस्ती दवाएं, मरीजों को हुई 8 करोड़ की बचत

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel