18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव चलो अभियान चार से, झारखंड के हर गांव में जायेंगे प्रवासी भाजपा कार्यकर्ता

कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा सरकार गांव, गरीब, किसान, दलित, वंचित को समर्पित रही है. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार से प्रारंभ हुई विकास यात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वट वृक्ष का रूप धारण कर लिया है.

रांची : प्रदेश भाजपा की ओर से गांव चलो अभियान का प्रारंभ चार फरवरी को होगा. यह अभियान पूरे राज्य में 11 फरवरी तक चलेगा. भाजपा के प्रवासी कार्यकर्ता झारखंड के हर गांव में जायेंगे. वहां पर गरीब व पिछड़े वर्ग के लोगों से मिलेंगे. साथ ही उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. पार्टी की ओर से प्रवासी कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जा रही है. इस अभियान में पार्टी के सभी राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, मंडल और बूथ स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे. 24 घंटे गांव में ही रह कर अभियान को सफल बनायेंगे. इसको लेकर रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में गांव चलो अभियान की प्रदेश स्तरीय कार्यालय का आयोजन किया गया.

कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा सरकार गांव, गरीब, किसान, दलित, वंचित को समर्पित रही है. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार से प्रारंभ हुई विकास यात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वट वृक्ष का रूप धारण कर लिया है. आज मोदी सरकार में गांव गरीब को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है. विकसित भारत संकल्प यात्रा से कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने की कोशिश लगातार की जा रही है. जनता में मोदी सरकार के प्रति लगातार विश्वास बढ़ रहा है. जनता भाजपा को समर्थन देने के लिए समय का इंतजार कर रही है. हम गांव चलो अभियान के तहत जनता के बीच जायें, उन्हें मजबूत भारत, आत्म निर्भर भारत, विकसित भारत बनाने के संकल्प का निमंत्रण दें.

Also Read: झारखंड कैबिनेट में 25 फैसले : जेपीएससी अभ्यर्थियों को 7 साल की छूट, पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन का प्रस्ताव मंजूर

उन्होंने कहा कि गांव चलो अभियान जनसंपर्क का बड़ा अभियान है. इसमें खुद को गांव से जोड़ें और गांव को भाजपा से जोड़ें. कहा कि भाजपा जनता के आशीर्वाद से 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सीटों में भी रिकॉर्ड बनायेगी और देश और प्रदेश में मजबूत सरकार भी बनायेगी. गांव चलो अभियान के चार राज्यों बिहार, झारखंड, ओड़िसा और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि गांव चलो अभियान सर्वव्यापी, सर्व समावेशी, सर्व स्पर्शी भाजपा के प्रत्यक्ष दर्शन का अभियान है. सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र है. गांव चलो अभियान सर्व समाज से जुड़ने और जोड़ने का अभियान है.

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में स्वतः स्फूर्त वातावरण है. पूरा देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ है. भारत के सभी वर्गों, क्षेत्रों के विकास के साथ आज भारत का सांस्कृतिक गौरव भी प्रतिष्ठित और महिमा मंडित हुआ है. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने गांव चलो अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि भारत की आत्मा गांव में निवास करती है. ग्रामीण विकास से ही विकसित भारत का सपना पूरा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि गांव चलो अभियान में भाजपा के कार्यकर्ता मोदी के दूत बनकर घर घर जायें. प्रत्येक परिवार भाजपा परिवार बने इसका हम सब प्रयास करें. कोई छूटे नहीं, कोई टूटे नहीं. कार्यशाला का संचालन प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह व धन्यवाद ज्ञापन राकेश भास्कर ने किया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel