पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल में बुधवार को गणेश पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर बचरा बाजारटांड़, बसंत विहार कॉलोनी, राय स्टेशन कॉलोनी व राय में भव्य पंडाल का निर्माण कर विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा की गयी. बचरा बाजारटांड़ के सन क्लब में पुरोहित विकास पाठक ने स्वयं पंडाल का फीता काट कर विधि पूर्वक भगवान गणेश की पूजा करायी. पिपरवार में सिर्फ तीन दिवसीय गणेशोत्सव का आयोजन किया जाता है. इसलिए इस उत्सव में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. शाम को पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. देर रात तक दर्शनार्थियों का पूजा पंडालों में आने-जाने का सिलसिला जारी रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

