38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जी 20 की बैठक आज रांची में, कोरिया ब्राजील और अफ्रीका के प्रतिनिधि पहुंचे, 20 देशों के लोग लेंगे हिस्सा

एयरपोर्ट पहुंचते ही प्रतिनिधियों का झारखंड की संस्कृति से परिचय कराया जा रहा था. बैठक में भारत सहित 20 देशों के प्रतिनिधियों को मिला कर करीब 60 लोग शामिल होंगे

जी 20 की बैठक गुरुवार से रांची के रेडिसन ब्लू होटल में होनेवाली है. इसमें भाग लेने के लिए देश-विदेश के प्रतिनिधियों का रांची पहुंचना शुरू हो गया है. इस कड़ी में बुधवार को कई प्रतिनिधि रांची पहुंचे. परंपरागत तरीके से उनकी अगवानी की गयी. उनका स्वागत परंपरागत नृत्य और संगीत के साथ किया गया. उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर रेड कारपेट बिछाया गया था. वहां झारखंड की कला संस्कृति का दृश्य नजर आ रहा था.

एयरपोर्ट पहुंचते ही प्रतिनिधियों का झारखंड की संस्कृति से परिचय कराया जा रहा था. बैठक में भारत सहित 20 देशों के प्रतिनिधियों को मिला कर करीब 60 लोग शामिल होंगे. बुधवार को रिपब्लिक ऑफ कोरिया से मिस योउन जुन्ग पार्क, सिंगापुर से मिस सियान ते व डॉक्टर वीएन एलिजा एन्ग बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. दिन के 3:50 बजे साउथ अफ्रीका से बर्नार्ड ब्लैडर ग्रॉइन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे.

वहीं एयरपोर्ट पर सीएसआइआर के प्रतिनिधि भी पहुंचे. प्रतिनिधियों का स्वागत के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में उन्हें होटल रेडिसन ब्लू ले जाया गया. जी-20 बैठक की व्यवस्था में एक दर्जन आइएएस अफसर भी लगे हुए हैं.

फिलिप ने जूते उतारे, फिर गये बिरसा मुंडा के बंदी कक्ष में :

ब्राजील के प्रतिनिधि फिलिप सेल्वा ने यहां बिरसा मुंडा जेल सह पार्क का भ्रमण किया. इस क्रम में वह संग्रहालय देखने भी गये. सबसे खास बात यह रही कि जब फिलिप बिरसा मुंडा के बंदी कक्ष में गये, तब उन्होंने अपने जूते बाहर उतार दिये. इसके बाद भगवान बिरसा की प्रतिमा को नमन किया. सेल्वा ने कहा कि संग्रहालय में जिस तरह इतिहास का संरक्षण किया गया है, वह शानदार और अतुलनीय है. राज्य सरकार ने बिरसा मुंडा व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी की शानदार प्रस्तुति की है.

जी-20 के प्रतिनिधियों का स्वागत है : सीएम

रांची में आयोजित जी-20 के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचनेवाले प्रतिनिधियों का स्वागत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया है. उन्होंने कहा कि जी-20 के पदाधिकारी अलग-अलग राज्यों में जा रहे हैं. रांची में आये प्रतिनिधियों का स्वागत है. वे यहां के लोगों को देखें, राज्य की जनता को समझें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें