11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : बेटी का एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर 23.53 लाख रुपये की धोखाधड़ी

रांची दूरदर्शन के अफसर ने दर्ज करायी प्राथमिकी

रांची. बेटी का एमबीबीएस में नामांकन कराने के नाम पर रांची दूरदर्शन के अफसर दिवाकर दिव्य दिनेश से 23.53 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में उन्होंने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि वे जयश्री ग्रीन सिटी अरगोड़ा-पुंदाग रोड में रहते हैं. उनकी और दूरदर्शन में कार्यरत कर्मी ओमप्रकाश झा की बेटी ने नीट क्वालिफाई किया था. इसी दौरान ओमप्रकाश झा ने अपनी बेटी का एडमिशन कराने के लिए पटना जाकर मुजफ्फरपुर के गोबरशाही के रहनेवाले निशांत कुमार सिंह को दूरदर्शन के गेस्ट हाउस में बुलाया. वे उनसे अपनी बेटी का केजीएमयू लखनऊ मेडिकल कॉलेज में स्पांसर सीट पर एडमिशन कराने की बात कर आये. उन्होंने मेरी बेटी के संबंध में भी उनसे बात की. मैंने निशांत से बात की, तो उसने कहा कि 24 लाख रुपये खर्च आयेगा. मैंने उसे मना कर दिया. लेकिन वह बार-बार एडमिशन के लिए फाेन करने लगा. तब एडमिशन के नाम पर उसने मुझसे 23.53 लाख रुपये ले लिया. लेकिन बेटी का एडमिशन नहीं कराया. न ही रुपये वापस किये. उसने 23 लाख रुपये का एक चेक दिया था, वह भी बाउंस कर गया. उल्लेखनीय है कि एमबीबीएस में ही नामांकन के नाम पर ओमप्रकाश झा से 18 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की गयी थी. इस मामले में निशांत कुमार सिंह को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel